असंतुष्ट विपक्ष का फिर वाकआउट

By: Mar 29th, 2017 12:05 am

newsशिमला — स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य पर आधारित कटौती प्रस्ताव के तहत हुई चर्चा के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने मंगलवार को फिर सदन से वाकआउट कर दिया। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए हर सवाल का जवाब दिया। काफी देर तक विपक्ष सदन में संतुष्ट भी दिख रहा था, मगर विधायक महेंद्र सिंह व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बीच जब तीखी नोक-झोंक हुई तो विपक्षी सदस्यों ने भी खड़े होकर इसका विरोध किया और वाकआउट कर दिया। इससे पूर्व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि आईजीएमसी को खाली किया जा रहा है। विशेषज्ञ डाक्टर व अन्य स्टाफ अन्यत्र भेजा जा रहा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया मानकों के तहत अस्पताल को खाली नहीं किया जा सकता है, ये आरोप सही नहीं हैं। नए खोले जा रहे मेडिकल कालेजों में सेवानिवृत्ति की जो आयु निर्धारित की गई है, वह इसी को ध्यान में रखकर की गई है कि आईजीएमसी व अन्य स्थानों से सेवानिवृत्त होने वाले ऐसे डाक्टर सरलता से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब उन्होंने दिया है, मगर विपक्ष सुर्खियों में आने के लिए वाकआउट कर रहा है। जो आरोप विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे हैं, वे बेबुनियाद हैं। विधायक महेंद्र सिंह जब चार्जशीट का हवाला देकर कौल सिंह ठाकुर को घेरने का प्रयास कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो लोकायुक्त में हल्फनामा पेश कर आरोप लगाएं। बहस इतनी बढ़ गई कि आईजीएमसी में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व विधायक के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का अंग्रेजी में पूरा विवरण विधायक महेंद्र सिंह को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय में भी यह मामला ले जाया गया, मगर गुमराह करने को लेकर याचिकाकर्ता पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। महेंद्र सिंह व्यर्थ में इस ऑक्सीजन प्लांट को लेकर बहस करते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस मसले में वह महिलाग्रस्त हैं। जब कौल सिंह ठाकुर व महेंद्र सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी बस स्टैंड सबसे बड़ा घोटाला है। इस पर विधायक महेंद्र सिंह ने कहा कि जांच क्यों नहीं करवाते, रोका किसने है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App