आईईसी विवि में विज्ञान दिवस मनाया

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

बीबीएन— अटल शिक्षा कुंज कालुझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन व स्टूडेंट्स ने भारत के पहले नोबल पुरस्कार विजेता डा. चंद्रशेर वैंकटरमन को याद किया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्र और फिजियोथैरेपी विभा्रग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद, मॉडल प्रेजेंनटेशन, और भाषण प्रतियोगिताएं प्रमुख तौर पर रहीं। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. महावीर सिंह ने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक डीन इंजीनियरिंग डा. देवेंद्र शर्मा, डीन अकादमिक डा. गगन भार्गव, रजिस्ट्रार ओपी शर्मा, डा. मित्तल, डा. भूपिंद्र, पीआरओ विजय ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App