आईजीएमसी में यूजी छात्रों को वाईफाई

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

शिमला  – आईजीएमसी में अभी तक केवल स्टाफ और पीजी स्टूडेंट को ही वाई-फाई सुविधा मिल रही है, लेकिन जल्द ही यूजी स्टूडेंट को भी यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए अलग से एक वाई-फाई डिवाइस लगाया जाएगा। इसके लगाने से 1500 छात्रों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। कुछ समय पहले ही प्रशासन ने अस्पताल में वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की है।  फिलहाल यह सुविधा डाक्टरों, कर्मचारियों और पीजी छात्रों को ही दी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी छात्रों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। वाई-फाई की सुविधा से जहां चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधी नई-नई जानकारियां आसानी से हासिल कर रहे हैं, वहीं नई तकनीक व दवाइयों के बारे में जानने के लिए आसानी हो रही है। इसके अतिरिक्त चिकित्सक लाइब्रेरी में अपने विषय से संबंधित नए स्टडी मैटीरियल भी इंटरनेट पर वाई-फाई से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं, वहीं आईजीएमसी प्रशासन द्वारा निःशुल्क वाई-फाई के लिए आवदेन फार्म आईजीएमसी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। फार्म भर कर आईटी विभाग में देने होंगे। यहां से एक रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड मिलेगा। जब वाई-फाई ऑन किया जाएगा, तो आईटी आईजीएमसी सर्वर सामने आएगा। इस पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पासवर्ड मांगेगा। पासवर्ड एंटर करने के बाद वाई-फाई शुरू हो जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App