आखिर जमा करवाने पडे़ 246 करोड़

By: Mar 27th, 2017 12:02 am

तमिलनाडु के बिजनेसमैन ने निकाली पुरानी करंसी

चेन्नई —  तमिलनाडु के नमक्कल जिला में एक बिजनेसमैन ने 246 करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैंक में जमा किए। अब उसे जमा रकम का करीब आधा टैक्स के रूप में चुकाना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि जब हमें पता चला कि एक व्यक्ति ने इंडियन ओवरसीज बैंक की एक ग्रामीण शाखा में इतना कैश जमा किया है तो हमने 15 दिन तक उसका पीछा किया। पहले तो वह शख्स छिपने की कोशिश करता रहा, लेकिन फिर वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 45 प्रतिशत टैक्स देने के लिए तैयार हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 246 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराने वाला बिजनेसमैन तिरुचेगोड़े का रहने वाला है। यह इलाका नमक्कल जिले में आता है। बता दें कि सरकार इस स्कीम के तहत कालेधन वाले अपनी संपत्ति घोषित करके टैक्स और पेनल्टी भरकर उसे सफेद कर सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने इस योजना को अपनाया है, जो 31 मार्च को खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि महीने के खत्म होने से पहले आयकर विभाग के पास करीब 1000 करोड़ रुपए की बेहिसाबी दौलत आने की उम्मीद है। आयकर विभाग लोगों को अब भी समझा रहे हैं कि अगर उन्होंने बैंकों में बेहिसाब धन जमा किया है तो खुद ही इसका खुलासा करें और वाजिब टैक्स चुकाएं नहीं तो पहली अप्रैल के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App