आज खुलेगा पांच राज्यों का पिटारा

By: Mar 11th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम शनिवार को आने के साथ ही कइयों के चेहरे होली के रंगोें से खिलेंगे तो कइयों के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। शनिवार सुबह मतों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक अधिकतर सीटों के परिणाम सामने आ जाएंगे तथा स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन पार्टी किस राज्य में सरकार बना सकती है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों मेें होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार सुबह आठ बजे से पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती के रुझान और परिणाम मिलने लगेंगे। आयोग ने वेबसाइट पर चुनाव परिणाम डालने की पूरी व्यवस्था कर दी है। देशभर में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आयोग की वेबसाइट पर इन नतीजों को देख सकता है। इसके अलावा आयोग ने इस बार ब्लॉग भी बनाया है, जहां पिछले 2012 के चुनाव से तुलना करते हुए विश्लेषण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी बीच, गुरुवार को आए एग्जिट पोल को लेकर भी राजनीतिक दलों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत ठहराते हुए यूपी में उनकी पार्टी और सपा के गठजोड़ को बहुमत मिलने का दावा किया है, वहीं उत्तराखंड व पंजाब में भी पार्टी के जीतने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App