आज से उद्घाटनों-शिलान्यासों की झड़ी

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा 18 से 23 मार्च तक धर्मशाला हलके  के विभिन्न क्षेत्रों में उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। शनिवार दोपहर बाद एक बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। यहां 2:30 बजे पुलिस मैदान में कुंज लाल स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में जाएंगे। शाम चार बजे होटल भागसू में कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। अगले दिन 19 मार्च को सुबह 11 बजे चैतडू़ में पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे  बगली में  समस्याएं सुनेंगे। मंत्री 20 मार्च को सुबह 11 बजे नगर निगम के मनोनीत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह 12 बजे झियोल में आईपीएच के ट्यूबवेल, राजकीय उच्च पाठशाला झियोल के संपर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे और गमरेहड़ (सैनियां दा बेहड़ा) लिंक मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।   दोपहर बाद  मंदल में बीएसएनएल की वाई-फाई का उद्घाटन करेंगे  भड़वाल में पूर्व सैनकों के सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन 21 मार्च को  सुबह तंगरोटी में सामुदायिक केंद्र और जल भंडारण व चैक डैम की आधारशिला रखेंगे। दोपहर बाद दो बजे मंत्री सोकणी दा कोट  पुल की नींव और पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे खडौता में भी जन समस्याएं सुनेंगे। इसी तरह 22 और 23 को भी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बहाव सिंचाई योजना से बचे 45 हेक्टेयर

ढगवार के पास घुरलू नाला से निकलने वाली चोऊ कूहल का खटेहड़ गांव के पास डंगा ढह जाने से इसके वजूद पर संकट गहरा गया था। इस पर शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा की पहल पर बहाव सिंचाई योजना के तहत कूहल का कार्य करवाया गया। उपमंडलीय भूसंरक्षण अधिकारी राहुल कटोच ने बताया कि इस पर करीब 21 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इससे 45 हेक्टेयर जमीन और डेढ़ सौ किसान परिवार लाभ उठा रहे हैं। 19 मार्च को सुधीर शर्मा एक सादे समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे। सैकड़ों किसानों ने मंत्री का धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App