आतंक के खिलाफ सुन्ही बंद

By: Mar 18th, 2017 12:40 am

कब तक आतंक का शिकार बन झंडे में लिपटे आएंगे जवान

newsनगरोटा बगवां, बड़ोह – छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए कंडा गांव के सुरेश कुमार और अन्य उग्रवादी हमलों में मारे जा रहे  वीर जवानों की शहादत से चंगर क्षेत्र के लोग में रोष है। शहीद की गृह पंचायत सुन्ही और साथ लगती अन्य पंचायतों के लोगों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजकर नक्सलियों और उग्रवादियों के पूर्ण सफाए की मांग की। सुन्ही की प्रधान आशा कुमारी और उपप्रधान रमेश काथा की अगवाई में सुन्ही और आसपास की पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने क्षेत्र में रोष रैली निकालकर बड़ोह के तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इससे पहले शहीद के घर से थाना रोड तक रोष रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। शुक्रवार को  सुन्ही के दुकानदारों ने भी रोष स्वरूप दुकानें बंद रखीं। ज्ञापन में लोगों ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि आखिर कब तक लोग अपने लाड़लों को तिरंगे में लिपटा आते देखते रहेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शशि चौधरी, ग्राम पंचायत लुहना के प्रधान संजय, उपप्रधान अमित,  पंचायत बलोल की प्रधान डिंपल व उपप्रधान राम भूषण, चंद्रोट पंचायत से विनय, पूर्व प्रधान पवना व सुरजीत तथा महिला मंडल प्रधान नीलम व रमा आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आम लोग व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

सुरेश अमर रहे, नक्सलवाद मुर्दाबाद

सुरेश कुमार अमर रहे, नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारों के बीच ग्रामीणों ने शहीदों के घर-घर शिरकत की। सुन्ही के शहीद सुरेश के घर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और वहां शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने नक्सलवाद का पुतला भी फूंका। रैली में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी शामिल रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App