आमिर ने श्रद्धा को कहा ‘हां’

By: Mar 5th, 2017 12:06 am

NEWSबालीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। बालीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बनाने जा रहे हैं। फिल्म के लिए अमिताभ और आमिर का चयन किया गया है। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनाई जा रही है। पिछले कुछ महीनों से इस फिल्म की नायिका को लेकर आमिर खान और आदित्य चोपड़ा में तनातनी चल रही थी। आदित्य चोपड़ा को आमिर की बात माननी पड़ी और फिल्म की नायिका का चुनाव उनके कहे अनुसार कर लिया गया है। आमिर अपनी फिल्मों में नायिका का चुनाव करने में काफी समय लेते हैं। आमिर प्रयास करते हैं कि ऐसी हीरोइन लें, जो उस किरदार में फिट बैठे। वह फिल्म की स्टार वैल्यू बढ़ाने के उद्देश्य से हीरोइन नहीं लेते। चर्चा है कि श्रद्धा के नाम पर आमिर ने स्वीकृति दे दी है। आमिर भी अपने समकक्ष सितारों शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार की तरह नई पीढ़ी की नायिकाओं के साथ काम करना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने श्रद्धा का चुनाव किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App