आरव को हैल्दी बेबी का खिताब

By: Mar 31st, 2017 12:07 am

newsसिहुंता —  सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जालंधर व मंडी इकाई के दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के तहत गुरुवार को सिहुंता पंचायत में स्वास्थ्य, प्रजनन मातृ, स्वच्छ भारत मिशन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हैल्दी बेबी शो प्रतियोगिता के अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। इस मौके पर एसडीएम भटियात अश्वनी कुमार सूद ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के दौरान सिहुंता स्कूल के छात्रों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। एसडीएम अश्वनी कुमार सूद ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के अंतर्गत स्वास्थ्य की देखभाल गर्भधारण से ही आरंभ हो जाती है। उन्होंने समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने का आह्वान भी किया। उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को भी प्रेरित किया। क्षेत्रीय प्रचार के मंडी कार्यालय के प्रभारी ठाकुर सिंह ने कहा कि इस दो दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता के चिकित्सक तरून ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और इसे व्यावहारिकता में लाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। सीडीपीओ चुवाड़ी नीलम धीमान ने पोषाहार और विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी। पर्यवेक्षक ऊषा कुमारी ने मिशन इंद्रधनुष व अनीमिया, आईसीडीएस की पर्यवेक्षक ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और खंड विकास कार्यालय चुवाड़ी के करन सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी दी। मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। बाद में डा. तरुन की देखरेख में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित हैल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में आरव ने पहला, अराध्य ने दूसरा और अन्नय ने तीसरा स्थान पाया। बाद में मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर सिहुंता पाठशाला के प्रिंसीपल चमन सिंह ठाकुर ने ऐसे शिविरों के आयोजन लगातार जारी रखने की बात कही। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा काफी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस विशेष प्रचार अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को बीडीओ भटियात की अध्यक्षता में जागरूकता रैली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App