इक्डोल की बीएड-एमएड की कक्षाएं आठ अप्रैल से

By: Mar 10th, 2017 12:01 am

शिमला —  इक्डोल से बीएड और एमए एजुकेशन कोर्स करने वाले छात्रों की पीसीपी यानी पर्सनल कांटैक्ट प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। यह पीसीपी इक्डोल के धर्मशाला स्थित विवि के क्षेत्रीय केंद्र में होगा। इस प्रोग्राम के तहत बीएड द्वितीय वर्ष के व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम अब आठ से 27 अप्रैल और एमए एजुकेशन द्वितीय सत्र के 16 से 25 अप्रैलएमए एजुकेशन के चतुर्थ सत्र के पीसीपी आठ से 17 अप्रैल 2017 तक आयोजित किए जाएंगे। इक्डोल के बीएड प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम 15 मार्च से तीन अप्रैल तक पहले की तिथियों में ही आयोजित किए जा रहे हैं। इक्डोल के निदेशक आचार्य पीके वैद्य ने कहा कि स्नातक स्तर की बीए, बीकॉम के दूसरे/चौथे/छठे सत्र के व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (पीसीपी) दस से 31 मार्च तक इक्डोल भवन, शिमला में आयोजित किए जा रहे हैं। छात्रों को अपने कोर्स से जुड़ी कक्षाओं के शेड्यूल इक्डोल की ओर से इक्डोल कि वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया गया है। अधिक जानकारी छात्र इक्डोल की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इक्डोल की ओर से इन विषयों से जुड़े छात्रों को डाक द्वारा भी सूचित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App