उद्योग 31 मार्च से पहले करवाएं पंजीकरण

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

बीबीएन – कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)द्वारा मनाए जा रहे 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीबीएन क्षेत्र के उद्योगों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को एक्मे जैनरिक्स दवणी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी के 600 से अधिक कामगार उपस्थित हुए। ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक अशोक चंद्रा ने मजदूरों को अपने संबोधन में कहा कि जो उद्योग कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत व्यापती योग्य हैं, परंतु व्याप्त नहीं है। अर्थाव उद्योग में 10 व 10 से अधिक कामगारों की संख्या है। वह उद्योग आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। उस कारखानें की स्थापना उसी दिन से मानी जाएगी। पुराने रिकार्ड की जांच नहीं होगी और सभी उद्योगों में कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण पात्रता सीमा को 15000 से बढ़ाकर 21 हजार रुपए किया गया है। इस दायरे में आने वाले कर्मचारी शीघ्र अपना पंजीकरण करवाएं। चंद्रा ने मजदूरों को परिवार की परिभाषा प्रस्तुति लाभ व अन्य ईएससीआई के हित लाभों की विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि हर पंजीकृत कामगरों को ईएसआई की योजनाओं के बारे पता होना चाहिए, ताकि वह उसका लाभ प्राप्त कर सके। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवव्रत यादव ने कामगारों से आह्वान किया कि 31 मार्च, 2017 तक निगम ने एक महत्वाकांक्षी सपरी लागू की है। जिसके तहत कामगरों को पंजीकरण के लिए जागरूक किया जाएगा  जागरूकता शिविर में दस कामगरों को सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने ईएसआईसी की योजनाओं के बारे मौके पर जानकारियां शेयर की। जिसमें मधु, मंजु, अल्पा, विपुल, रवि शंकर, राहुल सिंह, हेतराम, सुरेश कुमार, मोहन लाल, सुरेंद्र कुमार राय शामिल थे। जागरूकता शिविर में क्षेत्रीय निदेशक अशोक चंद्रा के साथ उपनिदेशक पीबी गुरंग, एमडी विराल शाह, रिषी केएस कुमार,कमल, राजेश वर्मा, शाखा प्रबंधक नुतुन, आलोक रंजन, चंद्रशेखर, आशा कुमारी, हेमराज, विलास, सारदेस पांडेय, पूजा ठाकुर, अधीर चंदन व अन्य कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App