उपचुनाव के लिए शोपियां के दो मतदान केंद्र बदले

By: Mar 27th, 2017 12:02 am

श्रीनगर —  दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के शोपियां जिला में 12 अप्रैल को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए दो मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। अनंतनाग संसदीय सीट के लिए कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। यह सीट मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के गत वर्ष चार जुलाई को इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अगस्त है। यहां पर 12 फरवरी को उपचुनाव होंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शोपियां जिला के सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दे दी गई है कि 35-वाची और शोपियां क्षेत्रों के संबंध में मतदान केंद्रों में बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाची क्षेत्र के बसकुचान मतदान केंद्र को पंचायत घर बसकुशान में स्थानांतरित कर दिया गया है। शोपियां क्षेत्र के सिंदू शिरमल-बी, गनोपोरा, तुर्कू मतदान केंद्रों में बदलाव हुआ है। पोटेरवाल से सिंदू शिरमल, गनोपोरा से सिंदू शिरमल और तुर्कू से पंचायत घर तुर्कू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 16 सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App