ऊना के 55 मुलाजिम प्रोमोट

By: Mar 6th, 2017 12:05 am

ऊना – शिक्षा विभाग में लंबे समय से नियमितीकरण की उम्मीद लगाए पार्ट टाइम वाटर कैरियर कम पियन को सरकार, शिक्षा विभाग ने तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग ऊना में 55 कर्मचारियों को नियमित किया गया है। बाकायदा इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। नियमितीकरण के बाद सभी कर्मचारियों को अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्थानांतरित भी कर दिया गया है। जिला अंशकालीन एवं जलवाहक कम सेवादार कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव केशवानंद सहित अन्य विभाग का आभार जताया है। साथ ही नियमितीकरण के लिए आठवीं पास की शर्त लगाने पर रोष जताया है। सरकार से आठवीं पास की शर्त को हटाने की मांग की गई है। जिन मुलाजिमों को नियमितिकरण का तोहफा मिला है उनमें प्राइमरी  स्कूल नंदपुर से आशा रानी को नियमितीकरण के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठ्ल में तैनाती की गई है। प्राइमरी स्कूल सतरुखा से राधा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली, प्राइमरी स्कूल माजरा कूही से सुषमा देवी को हाई स्कूल भड़ोलियां कलां, प्राइमरी स्कूल बंगाणा से शकुंतला देवी को बीईईओ लठियाणी, प्राइमरी स्कूल छपरोह से संतोष कुमारी को हाई स्कूल बुढवार, प्राइमरी स्कूल कृष्णा नगर से निर्मला देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकोली, प्राइमरी स्कूल रामपुर से भगवंती देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना, प्राइमरी स्कूल मदनपुर से कांता देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसोली, प्राइमरी स्कूल रायेंसरी से कुसुम बाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायेंसरी, प्राइमरी स्कूल तलमेहड़ा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा, प्राइमरी स्कूल टक्का से कुसुम बाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल, प्राइमरी स्कूल बांडा से मोहिंद्र सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी, प्राइमरी स्कूल सिंगा-दो से परमजीत सिंह को जीसी बीटन, प्राइमरी स्कूल लालसिंगी-एक से नरेंद्र कुमारी को हाई स्कूल त्यूड़ी, प्राइमरी स्कूल खरोल से सुनील कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरलो, प्राइमरी स्कूल ऊना मॉडल से पूनम देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, प्राइमरी स्कूल टाहलीवाल से चन्नण सिंह को जीसी बीटन, प्राईमरी स्कूल बडोली से गुरमेल चंद को हाई स्कूल त्यूड़ी, प्राइमरी स्कूल कुगंड़त से सुमन कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन, प्राइमरी स्कूल त्यूड़ी अपर से जीवन कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायेंसरी, प्राइमरी स्कूल त्यूड़ी से प्रवीण सैणी को हाई स्कूल बदौली, प्राइमरी स्कूल बदोली से कमलदीप को हाई स्कूल पनोह, प्राइमरी स्कूल धमांदरी से सीता देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरोला, प्राइमरी स्कूल जंदाना से नीलम कुमारी को हाई स्कूल जठेरी, प्राइमरी स्कूल ईसपुर से जसवीर कौर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह, प्राइमरी स्कूल डाहकी से तृसला देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजावर, प्राइमरी स्कूल सैंसोवाल से लीला देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर, प्राइमरी स्कूल लोअर डंगोली से किरन देवी को जीसी ऊना, प्राइमरी स्कूल पिपलो से शालिका देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा, प्राइमरी स्कूल पालकवाह से संतोष कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलो, प्राइमरी स्कूल घंडावल से जसवंती देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह, प्राइमरी स्कूल डंगोह दौरां से वीरेंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला चलेट, प्राइमरी स्कूल अंबेहड़ा से राज कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबेहड़ा, प्राइमरी स्कूल अमरोह से सुनील कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल, प्राइमरी स्कूल हरवाल से सुनीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, प्राइमरी स्कूल धलवाड़ी से विनोद कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगरेट, प्राइमरी स्कूल कांगड़-एल से देविंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडेड़ा, प्राइमरी स्कूल भंजला से शशि कुमार को हाई स्कूल डंगोह, प्राइमरी स्कूल गंगोटी से शारदा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलोह, प्राइमरी स्कूल पंजौरा से राजेश कुमार को हाई स्कूल बड़ूही, प्राइमरी स्कूल नलवाड़ी से जीसी बंगाणा, प्राइमरी स्कूल पवारा से जीवन लता को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओयल, प्राइमरी स्कूल चन्नणी देवी को स्नेहलता को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहरा, प्राइमरी स्कूल लोहरली-एल से अनीता कुमारी को हाई स्कूल लोहरली, प्राइमरी स्कूल मरवाड़ी लोअर से अंजु बाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी, प्राइमरी स्कूल टकोली से अशोक कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकोली, प्राइमरी स्कूल दौलतपुर चौक अपर से शुभलता को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब, अपर चलेट स्कूल से सुदेश कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक, प्राइमरी स्कूल पलोह से केहर सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरी, प्राइमरी स्कूल सूरी से विक्रमजीत को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठल, प्राइमरी स्कूल नंगल जरियालां-डब्लयू से रानो देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल जरियालां, प्राइमरी स्कूल कड़प से शांति देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिपोह मिसरां, प्राइमरी स्कूल सलोई से सीमा देवी को बीईईओ अंब के लिए स्थानांतरित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App