ऊना को करोड़ों की सौगात

By: Mar 23rd, 2017 12:07 am

news newsऊना —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला ऊना के मैदान को बेहतर बनाया जाए। यहां पर ग्रासयुक्त मैदान बनाने और स्कूल के चारों ओर चारदीवारी लगाने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्कूल के मैदान में बरसात का पानी नवनिर्मित भवन के साथ लगते नाले से आने के लिए भी मुख्यमंत्री ने तुरंत इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं, ताकि स्कूल के मैदान में न पानी घुसे और मैदान की सुंदरता भी बने रहे। मुख्यमंत्री ने इन सभी कार्यों को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एकदिवसीय दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला ऊना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान स्कूल में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ सदस्यों और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रेस्ट हाउस ऊना में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। करीब नौ बजे मुख्यमंत्री का काफिला रेस्ट हाउस से रवाना हुआ। रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, वहीं स्कूल में नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला भवन के निर्माण कार्य पर करीब अढ़ाई करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। नवनिर्मित भवन में 12 कमरे, एक लैब, एक कान्फ्रेंस हाल भी है। नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों की कक्षाएं इस भवन में लगना शुरू हो जाएंगी। इस दौरान उद्योग मंत्री मुकेश अगिनहोत्री, चिंतपूर्णी विधायक कुलदीप कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सतपाल रायजादा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विवेक विक्कू व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष करुण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

जोल —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों को घर द्वार सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है। इसी के चलते क्षेत्र में विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौकीमन्यार में शीघ्र ही कालेज का भवन तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कालेज भवन के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है, जिसमें से भवन निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा पांच करोड़ रुपए की राशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज क्षेत्रों की और रुख नहीं करना पडे़गा, बल्कि यहीं पर ही बच्चों को उच्च शिक्षा मिल पाएगी। चौकीमन्यार ग्रामीण क्षेत्र में खुले कालेज में करीब 80 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष आर्ट्स व कॉमर्स के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं। इस मौके पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, वित्तायोग के अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के विधायक कुलदीप कुमार, ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष बलबान सिंह ठाकुर, प्रवक्ता राकेश कतनोरिया, पूर्व खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष देसराज गौतम व सहायक अभियंता केके शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App