एक साल में 1983 मिलियन यूनिट बिजली

By: Mar 26th, 2017 12:01 am

रामपुर परियोजना ने पहले ही वर्ष विद्युत उत्पादन में बनाया रिकार्ड

रामपुर बुशहर— एसजेवीएन की 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना ने पहले ही वर्ष में तय लक्ष्य को पूरा कर अपना नाम देश की चुनिंदा परियोजनाओं में दर्ज कर दिया है। इस परियोजना ने पहले ही वर्ष तय लक्ष्य से अधिक 1983 मिलियन यूनिट उत्पादन पूरा कर दिया है। यह लक्ष्य परियोजना की डिजाइन एनर्जी से लगभग 105 मिलियन यूनिट ज्यादा है। परियोजना प्रबंधन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि जब कोई भी परियोजना पहली बार चलती है तो वह अपनी डिजाइन एनर्जी पर खरा उतर पाती है। इस परियोजना के लिए लगभग 15 किलोमीटर की टनल बनाई गई है। ऐसे में कई मर्तबा यह अंदेशा होता है कि टनल में कहीं लीकेज व अन्य खराबी आने से परियोजना को शुरुआती समय में दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। परियोजना वर्ष 2016-17 के लक्ष्य की तरफ भी लगातार बढ़ रहा है। अभी तक परियोजना ने इस वित्तीय वर्ष में भी 97 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि रामपुर परियोजना एकमात्र ऐसी परियोजना है जो अन्य परियोजना से निकलने वाले पानी से चलती है। इस परियोजना के सफल निर्माण में परियोजना प्रबंधन का करीब 300 करोड़ रुपए का व्यय कम हुआ है। अगर रामपुर परियोजना में अलग से बांध बनता तो सिल्ट को कम करने के लिए व अन्य गतिविधियों के लिए काफी पैसा व्यय होना था, लेकिन उक्त परियोजना ने सीधे एसजेवीएन की नाथपा झाकड़ी परियोजना में बिजली निर्माण में होने वाले पानी को ही सुरंग के द्वारा अपने पावर हाउस तक ला दिया।

जल्द ऑटोमैटिक हो जाएगी परियोजना

परियोजना अभी सीमी ऑटो पर चल रही है। यानी जहां परियोजना पूरी तरह से ऑटो पोजीशन में है, वहीं यहां पर तैनात कर्मी भी हर पल बिजली निर्माण पर नजर रखे होते हैं। परियोजना प्रबंधन ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब इसे हम पूरी तरह से ऑटो स्थिति में ले आएंगे और उस समय यहां पर नाममात्र मैन पावर की आवश्यकता रहेगी।  परियोजना जल्द हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए मिसाल बनेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App