एचपीयू में कांगे्रस-भाजपा-माकपा में होगा घमासान

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ईसी और कोर्ट सदस्य चुनावों के लिए तीनों गुटों ने अपने प्रत्याशियों चुनावी मैदान में उतारे हैं। जहां पिछले चुनावों में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों में देखने को मिला है,वहीं इस बार चुनावों में माकपा के प्रत्याशियों को भी भाजपा और कांग्रेस समर्थित गुट के प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए तैयारी पूरी करनी होगी। ईसी व विवि कोर्ट सदस्य चुनावों के लिए विवि प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों के नामांकन की छंटनी करने के बाद एक या दो उम्मीदवार ही प्रत्येक गुट से चुनावी मैदान में रह गए हैं। चुनावों में अंतिम टक्कर के लिए कौन प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने होंगे इसकी स्थिति सोमवार को स्पष्ट होगी। सोमवार को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद विवि प्रशासन की ओर से 24 मार्च को होने वाले चुनावों के लिए ईसी और विवि कोर्ट सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों के नामों की सूची फाइनल कर दी जाएगी। इन चुनावों में 780 से अधिक गैर शिक्षक कर्मचारी ईसी व विवि कोर्ट सदस्य प्रतिनिधि का चयन करेंगे। विश्वविद्यालय में ईसी के लिए भाजपा समर्थित गुट से विपिन कुमार, कुलदीप और पे्रम राज शर्मा के नाम छंटनी के बाद फाइनल हुए हैं। इसी गुट में विवि कोर्ट सदस्य के लिए चेतावर सिंह, राजेंद्र ठाकुर, महेश कुमार, राजकुमार और कुलदीप के नाम अंतिम हुए हैं। कांग्रेस समर्थित गुट से ईसी के लिए राजकुमारी, गीता राम, पे्रम लाल वर्मा और तेजराम के नाम फाइनल हुए हैं। विवि कोर्ट सदस्य के उम्मीदवारों में गुलाबी देवी, पीपी नेगी, ललित सिंह, मेहर चंद, कुशाल चंद, मुकेश कुमार, अशोक और देवेंद्र के नाम फाइनल हुए हैं और माकपा समर्थित गुट से ईसी के लिए नरेश कुमार शर्मा, बिरमा चौहान और ललित कुमार का नाम अंतिम है। कोर्ट सदस्य से इस गुट से ललित कुमार, बिरमा चौहान, ललित, देवेंद्र के नाम अंतिम हैं। अब इन सभी प्रत्याशियों में से दो पदों पर एक-एक प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में रहेगा, जिस पर स्थिति आज  स्पष्ट होगी। ऐसे में चुनवों को लेकर कर्मचारी गुटों ने भी अपनी पूरी ताकत चुनाव जीतने में झौंक दी है। सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होने के कारण सभी की नजरें इस पर टिक गईं है कि कौन-कौन से योद्धा अब इस चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर  ली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App