एचपीयू में प्रतियोगी परीक्षाओं को कोचिंग

By: Mar 17th, 2017 12:01 am

मेडिकल; इंजीनियरिंग, बैंक एग्जाम को तीन से चलेंगी कक्षाएं

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में अब छात्रों को एचएएस ओर आईएएस परीक्षाओं के साथ ही अप्रैल माह से अन्य विषयों में भी कोचिंग कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। एचपीयू में तीन अप्रैल से मेडिकल, इंजीनियरिंग (बीटेक)  और बैंक प्रोबेशनरी आफिसर्ज (प्रारंभिक) की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आईआरडीपी व अन्य आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों के लिए एक महीने की मुफ्त कोचिंग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।  सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए इन कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए प्रति कोर्स फीस 2500 रुपए प्रति माह की दर से देने होगी।  इच्छुक अभ्यर्थी, जो कि आरक्षित वर्गों से संबधित हैं तथा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय पांच लाख रुपए से कम है और सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी जो इन परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे है, वे विवि के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. जोगिंद्र सिंह धीमान ने कहा कि 30 मार्च तक छात्र इन कोचिंग कक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही कोचिंग कक्षाओं के लिए निर्धारित आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्रों को उपलब्ध करवाने के साथ ही या पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय में भी उपलब्ध हैं। छात्रों को विवि की वेबसाइट पर आवेदन करने कि अंतिम तिथि के साथ ही आवश्यक तिथियों की जानकारी भी छात्रों को मिल सकेगी। मैरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर पहली अप्रैल को लगा दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने चयन के बारे में या अन्य किसी भी जानकारी के लिए केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App