एलटी भर्ती से पहले आर एंड पी नियम बदलें

By: Mar 22nd, 2017 12:01 am

सुंदरनगर – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सी एंड वी शिक्षकों की बैचवाइज भर्तियां करने का ऐलान किया है, जो शिक्षक हित में एक सही कदम है। इसके अलावा भाषा अध्यापकों के  लिए बैचवाइज भर्तियां करने से पहले आर एंड पी नियमों में संशोधन करने की जरूरत है। यह बात टेट पास भाषा अध्यापक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति राम ने कही। उन्होंने कहा कि नए आर एंड पी नियम सैकड़ों टेट पास भाषा अध्यापकों के साथ अन्याय है, जिन्होंने बीए व एमए हिंदी विषय में बहुत पहले पास की है, लेकिन बीएड किसी कारणवश अभी हाल ही में की है। उधर, वर्ष 2011-12 के टेट उत्तीर्ण भाषा अध्यापकों में शक्ति राम, मंजु, रेखा, लोकेश, कपिल, यशविंद्र, संजु, कमलेश, रीना, प्रियंका, नीना, रमेश समेत अन्य सैकड़ों  बेरोजगार शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि भाषा अध्यापकों की बैचवाइज नियुक्तियां करने से पहले उक्त काडर के आर एंड पी नियमों में संशोधन किया जाए और बीए को ही प्राथमिकता देते हुए बैच माना जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App