एसआईटीपी की समीक्षा कर रही सरकार

By: Mar 6th, 2017 12:05 am

नई दिल्ली— सरकार एकीकृत कपड़ा पार्क योजना एसआईटीपी की समीक्षा कर रही है। यह समीक्षा उस रपट के बाद की जा रही है, जिसमें पाया गया कि यह योजना अपने लक्ष्यों को पाने में विफल रही है और पार्कों की विशेष उद्देश्यीय कंपनियों एसपीवी ने नियमों का उल्लंघन किया। कपड़ा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, अनेक एसपीवी नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं इसलिए हम एसआईटीपी की समीक्षा कर रहे हैं। उल्लंघनों के बारे में अधिकारी ने कहा कि गैर कपड़ा इकाइयों का परिचालन इन पार्कों के अंदर होता पाया गया है। अधिकारी ने कहा, जो रिपोर्ट तैयार की गई है उसमें योजना में अनेक खामियां सामने आईं हैं, जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है। रिपोर्ट मंत्रालय के लिए वजीर एडवाइजर्स ने तैयार की है। इस रपट में योजना की विफलता के लिए अनेक कारणों को जिम्मेदार बताया गया है, जिनमें विपणन प्रयासों का अभाव, पार्क में निवेश करने वालों के लिए विशेष लाभ नहीं होना तथा कई पार्कों में ऊंचा किराया होना शामिल है। रपट में एक नई योजना मेगा टेक्सटाइल पार्क शुरू करने का सुझाव दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App