ऑनलाइन लें रोहतांग का परमिट

By: Mar 1st, 2017 12:15 am

इस बार सैलानियों को एसडीएम आफिस की लाइनों से मिलेगा छुटकारा

newsकुल्लू — नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के शिकंजे के बाद अब आने वाले टूरिस्ट सीजन के लिए पर्यटन विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोहतांग के लिए अब परमिट लेना सैलानियों के लिए काफी आसान होगा। एसडीएम आफिस की लाइन से सैलानियों को छुटकारा दिलाने के लिए विभाग अपनी साइट को अपडेट करेगा। वहीं, गुलाबा में भी चैकिंग के दौरान सैलानियों को बड़ी देर तक लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। गुलाबा पोस्ट के लिए पर्यटन विभाग ने बीएसएनएल की स्पेशल डैडीकेट्ड लाइन को बिछाने का फैसला लिया है, जिसके बाद गुलाबा चैकपोस्ट पर ब्रॉडबैंड के जरिए ऑनलाइन ही टूरिस्ट वाहनों के परमिट चैक  किए जाएंगे। बाकायदा उपायुक्त कुल्लू पर्यटन विभाग से इस बारे एक बैठक का भी आयोजन कर चुके हैं। उधर, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू रतन गौतम ने  बताया कि रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट लेने के लिए सैलानियों को आसानी होगी। वहीं, गुलाबा बैरियर पर भी परमिट जल्द से जल्द ऑनलाइन चैक होंगे। गुलाबा बैरियर पर प्रशासन ब्रॉडबैंड स्थापित कर रहा है। इससे सैलानियों को लंबे जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुलाबा चैकपोस्ट पर वाहनों की चैकिंग करने के लिए कर्मचारी डोंगल से ही नेट को चलाते थे, लेकिन सिग्नल की समस्या की वजह से जहां बाहरी राज्यों से आए हुए टूरिस्टों को ज्यादा समय परमिट चैक करवाने के लिए लगता था। वहीं कई बार तो यहां पर नेट ही नहीं चल पाता था, जबकि यहां पर पर्यटकों को काफी देर तक जाम से जूझना पड़ता था। विभाग ने एनआईसी को भी विभाग की वेबसाइट को जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश जारी किए हुए हैं, ताकि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पर्यटकों को मनाली व रोहतांग पहुंचने पर किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App