…और पेपर देने पहुंच गए छात्र

By: Mar 15th, 2017 12:01 am

धर्मशाला —  जमा दो के फिजिक्स-कम्प्यूटर साइंस के पेपर के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड को अब आर्थिक हानि झेलनी पड़ेगी। परीक्षाएं रद्द किए जाने से स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को अब दोबारा प्रश्नपत्र तैयार करने होंगे। फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस विषय की परीक्षा दोबारा निर्धारित तिथियों के अनुसार होगी। वहीं कई छात्रों को 14 मार्च मंगलवार को परीक्षा रद्द न होने की सूचना के चलते अपने-अपने परीक्षा केंद्र में पेपर देने  पहुंच गए थे, लेकिन छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही वापस लौटना पड़ा। बोर्ड की जिला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार में 12 मार्च रविवार देर रात को नियमित परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र लीक हो गए। निचार स्कूल में भौतिक विज्ञान 14 मार्च मंगलवार को होने वाली और कम्प्यूटर साइंस 21 मार्च को होने वाली विषयों की परीक्षा को प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में रद्द कर दिया गया है। इन विषयों की परीक्षाएं अब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नए प्रश्नपत्र तैयार करने के बाद आयोजित की जाएंगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को कम समय में फिर से पूरे प्रदेश के लिए दो प्रश्न पत्रों को तैयार करके पहुंचाना होगा, जिसके लिए शिक्षा बोर्ड को आर्थिक हानि से भी जूझना पड़ेगा। हालांकि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आकाशवाणी के माध्यम से भी छात्रों को पेपर रद्द होने के लिए सूचित कर दिया था, बावजूद इसके समाचार पत्रों के प्रकाशित न होने के कारण भी सूचना सभी छात्रों तक नहीं पहुंच पाई। कई छात्र परीक्षा देने के लिए मंगलवार को केंद्रों में पहुंच गए। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि निचार में प्रश्न पत्र चोरी होने से प्रदेश भर में दोनों विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। जल्द ही पेपर की आगामी तिथियां घोषित की जाएंगी।

दो साल पहले भी हुआ था ऐसा

कांगड़ा के बैजनाथ में दो वर्ष पहले भी स्कूल शिक्षा बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए थे। परीक्षा होने से पहले ही छात्रों के पास प्रश्न पत्र की कापियां पहुंच गईं थी। उस दौरान भी स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को रद्द करवा दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App