कदम-कदम पर गूंजे मैया के जयकारे

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

कांगड़ा – शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में गुरुवार चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन लगभग आठ हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका व पूजा-अर्चना की। वहीं, नवरात्र के दूसरे दिन माता के मंदिर में आए श्रद्धालुओं द्वारा एक लाख  98 हजार 140 रुपए व 241 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में चढ़ाया गया। गुरुवार सुबह से मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइने लगनी शुरू हो गई थीं, लेकिन मंदिर प्र्रशासन द्वारा तैनात कर्मचारियों द्वारा बड़ी मुस्तैदी से हर किसी श्रद्धालु को उनकी बारी के अनुसार माता के दर्शनों को भेजा जा रहा था।  सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले श्रद्धालुओं की टोलियां माता के जयकारे लगाते मंदिर में पहुंचने शुरू हो गईं, जिसके बाद दिन भर श्रद्धालुओं की टोलियों बैंडबाजों के साथ माता के दर्शनों को पहुंचती रहीं। नवरात्र के  दौरान यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को सुविधा अनुसार माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं, वहीं सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को भी पूरा ध्यान रखा गया था। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल ने बताया कि नवरात्र के दौरान मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु पर नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App