कफोटा के छात्रों ने ठिकाने लगाया कूड़ा

By: Mar 26th, 2017 12:10 am

NEWSपांवटा साहिब— पांवटा उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र में शनिवार को सफाई अभियान चला। इस दौरान जहां कफोटा डिग्री कालेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर पूरे बाजार की सफाई की, वहीं मस्तभौज में जामना स्कूल के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने प्राचीन बावड़ी की सफाई की। जानकारी के मुताबिक शनिवार को कफोटा डिग्री कालेज के विद्यार्थियों ने सीएससीए और स्कूल प्राध्यापकों के साथ मिलकर बाजार में एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली कालेज मैदान से आरंभ हुई और बैंक तक गई। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी से स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कफोटा मुख्य बस स्टैंड पर सीएससीए अध्यक्ष मनीषा पुंडीर ने लोगों को संबोधित करते हुए सफाई का महत्त्व बताया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वह कूड़ा सड़क किनारे बनी नालियों में न डालें। इससे नालियां ब्लॉक हो रही हैं जिससे बाजार में दुर्गंध फैलती है। इससे बीमारियां भी होती हैं। उसके बाद सभी बच्चों ने नालियों में जमा गंदगी को साफ किया और कूड़ा एक जगह एकत्रित कर उसे आग के हवाले किया। इस मौके पर कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. एनआर गोपाल, डा. जयचंद समेत सीएससीए की अध्यक्ष मनीषा पुंडीर, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव किरनेश और सचिव हंसराज पुंडीर आदि समेत कालेज के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रही। वहीं क्षेत्र के मस्तभौज के जामना स्कूल में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के दौरान शनिवार को स्यवंसेवियों ने जामना की प्राचीन बावड़ी की सफाई की। दोपहर बाद के सत्र में समकालीन लेखक पवन बख्शी ने छात्रों को उनके भविष्य को उज्वल बनाने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को अच्छे विचार और सोच अपनाने की सलाह भी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App