करसोग में दहाड़ी एसएफआई

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

करसोग —  एसएफआई इकाई करसोग ने महाविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इकाई ने रामजस कालेज (डीयू) में छात्रों व शिक्षकों के ऊपर हुए हमलों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस संदर्भ में जिला उपाध्यक्ष एपिल कुमार ने कहा कि रामजस महाविद्यालय में दोषी तथाकथित राष्ट्रभक्तों के ऊपर जल्द कार्रवाई कर उन्हें जल्द सजा दी जाए। उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन की बेटी गुरमेहर कौर का समर्थन किया और तथाकथित राष्ट्रभक्तों द्वारा बलात्कार की धमकियां देने पर उनकी जमकर निंदा की और मांग की कि इन तथाकथित राष्ट्रभक्तों पर जल्द कार्रवाई की जाए। अन्यथा एसएफआई पूरे राज्य के अंदर उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से केंद्रीय विश्वविद्यालय का कार्य ठप है और वहां के छात्रों को शाहपुर महाविद्यालय में अपनी कक्षाएं लगानी पड़ती है जहां महाविद्यालय के लिए भी पूरा  कैंपस नहीं है और केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इकाई ने कहा कि  सीयू का कार्य शीघ्र शुरू  किया जाए अन्यथा राज्य कमेटी के आह्वान से इकाई स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App