कामगारों का हो रहा शोषण

By: Mar 11th, 2017 12:05 am

बद्दी —  औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत कालूझिंडा के एक उद्योग के कामगारों पर उद्योग प्रबंधकों की जबरदस्ती तालाबंदी की शिकायत हिंद मजदूर सभा के नेताओं ने  श्रम अधिकारी बद्दी को दी है। हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, जिला महासचिव राजु भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र डोगरा, रविंद्र कुमार, जितेंद्र,कामगार समीर वाली, राजेश,  रमेश,रामकांत, उमेश, विजय,  हरिचंद,  अर्जुन, अंग्रेज, हैपी, परमजीत, माया, कमलेश, राजेश, रोशनी, जैतून, सत्या समेत अनेक कामगारों का कहना है उक्त उद्योग के प्रबंधक कामगारों का सरेआम शोषण कर रहे हैं। कामगारों को ईएसआई व पीएफ की सुविधा भी नहीं मिल रही है उद्योग प्रबंधक कामगारों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं कामगारों से जबरदस्ती ओवरटाइम करवाया जाता है व पैसा भी नहीं दिया जाता। उद्योग प्रबंधकों द्वारा कामगारों को वैधानिक छुट्टियां भी नहीं दी जा रही हैं। शुक्रवार को तो उद्योग प्रबंधकों ने हद ही कर दी,  जब कामगारों पर चोरी का आरोप लगाकर जबरदस्ती कामगारो को उद्योग से बाहर का रास्ता दिखा तालाबंदी कर दी।  प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने  श्रम अधिकारी से उद्योग प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी नहीं तो मजबूर उन्हें उद्योग के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा। श्रम अधिकारी मनीश करोल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही उन्हें शिकायत मिली है व जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App