कामगारों के आश्रित सम्मानित

By: Mar 11th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से आयोजित विशेष सेवा पखवाडे़ का समापन हो गया है। समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में कामगारों की विधवाओं को निगम की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि चितकारा विवि के वीसी डा. वीरेंद्र कंवर व निगम के क्षेत्रीय निदेशक अशोक चंद्रा ने विधवाओं को उपहार भेंट किए। समारोह में लाज मोटर के एमडी रमन कौशल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कामगारों की विधवा को प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग की बात कही। निगम ने नालागढ़ से आई मृतक कामगार की विधवा महिला बबली देवी, बद्दी से बालक राम, यूपी से विधवा सर्वेश राठौर, बद्दी से गुडि़या देवी, नालागढ़ से राजेंद्र, कालका से राजेंद्र कुमार, कालका से प्रकाश देवी, कालका से ही स्वर्णजीत कौर, कालका से सुमन कपिल, कालका से राजेंद्र , बिहार से जेसो देवी, नालागढ़ से जगपाल, मनोज वर्मा, रानी देवी, भूपेंद्र कौर को स मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक के समक्ष निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसका उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। नालागढ़ से आई बबली देवी ने बताया कि उसकी पेंशन दिसंबर माह तक तो बैंक खाते में आ रही थी, लेकिन अब नहीं आ रही थी। क्षेत्रीय निदेशक ने मौके पर ही इसकी छानबीन कराई और जीवन प्रमाण पत्र जमा कराते ही उसकी पेंशन शुरू कर दी गई। इसके अलावा निगम के कर्मी पंकज कुमार ने तकनीकी खामियों के बारे में क्षेत्रीय निदेशक को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने मौके पर ही उपनिदेशक व अन्य अधिकारियों को डाटा अपडेट करने का निर्देश जारी किए।  समारोह के मुख्यातिथि डा. विरेंद्र कंवर ने बताया कि जिस तक ईएसआई कर्मचारियों के हितों में कार्य कर रही है, उससे स्पष्ट है कि इस तरह के सुविधाएं कामगारों को सरकारी क्षेत्र में भी नहीं मिलती है। समारोह में उपनिदेशक पीबी गुरंग, जन संपर्क अधिकारी देवब्रत यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App