कालेजों को जल्द मिलेंगे 110 टीचर

By: Mar 16th, 2017 12:01 am

शिमला —  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कालेज काडर के राजनीति शास्त्र, हिंदी एवं इतिहास विषयों के    सहायक प्राध्यापक के कुल 110 पदों के लिए ली गई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार छह से 10 मार्च तक करवाए गए थे।। राजनीति शास्त्र विषय के कुल 40 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों में 110019 प्रवीन कुमार, 110017 विशेशर लाल, 110386 रोहित कुमार मिश्रा, 110140 दीप लाल, 110060 देवेंद्र चंद, 110166 रतन देव, 110153 सन्नी ठाकुर, 110068 सुचित्रा देवी, 110123 स्ांजीव कुमार, 110226 वरुण, 110025 सिकंदर कुमार नेगी, 110069  वेद प्रकाश, 110154 सुशील कुमार, 110027 प्रियंका मुल्तानी, 110066 ओंकार शरण वरेश्वर सिंह, 110175 प्रियंका ठाकुर, 110056 अभिषेक ठाकुर, 110276 संदीप कुमार, 110133 प्रदीप कुमार, 110074 कृष्णा कुमारी, 110157 वीना देवी,  110090 यश पाल, 110088, वीरेंद्र सिंह, 110234 वीरेंद्र शर्मा, 110186 बूटा राम, 110043 सुनील शर्मा, 110097 अमिता कुमारी, 110129 रमेश कुमार के रोल नंबर व शामिल हैं। इसके अलावा इतिहास वर्ग के सहायक प्राध्यापक के 31 पदों के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों में 112012 पंकज शर्मा, 112130 अंजु देवी, 112126 सविता कुमारी, 112090 होशियार चंद, 112018 प्रीति ठाकुर, 112097 राकेश कुमार, 112063 अनिल कुमार, 112101 परीक्षित कुमार शर्मा, 112048 विनोद कुमार, 112057 सपना, 112127 वर्षा देवी, 112129 शशि कुमार, 112291 प्ांकज चांदक, 112140 विपन शर्मा, 112034 किशोरी लाल, 112036 दिनेश कुमार, 112234 प्रतिबिंद पांडे, 112123 कृष्ण लाल,  112147 रविंद्र कुमार व 112041 हरीश कुमार शामिल हैं। उधर इस संबंध में  लोक सेवा आयोग के उपसचिव अशोक गुप्ता ने कहा है कि साक्षात्कार के बाद चयनित सभी उम्मीदवारों के नाम सरकार को नियुक्ति के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं।

हिंदी की परीक्षा में ये हुए पास

सहायक प्राध्यापक हिंदी वर्ग के 39 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों में 111079 दिनेश कुमार, 111130 बबिता, 111131 संतोष शर्मा, 111111 मोल्लम डोलमा, 111095 आशा देवी, 111265 आत्मा राम, 111226 निर्मल सिंह, 111528 प्रशांत रमन रवि, 111043 शकुंतला देवी, 111288 पिंकी देवी, 111709 नेहा मिश्रा, 111018 अनिता, 111027 कंचन कुमारी, 111266 अंब्रा देवी, 111014 राज भगती, 111034 अनिता देवी, 111098 प्रियंका, 111125 रीना कुमारी, 111228 रिंपी देवी, 111318 मीना कुमारी, 111199 अनिता कुमारी व 111249  नीलम कुमारी शामिल हैं।

प्रोमोशन 94 एएसआई बने एसआई

शिमला  —  हिमाचल के पुलिस विभाग में 94 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को सब-इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। निर्देशों के अनुसार कलीराम प्रथम बटालियन जुन्गा से स्टेट सीआईडी व बलजीत सिंह को छठी आईआरबीएन, अमर सिंह को शिमला से स्टेट विजिलेंस, जगबीर सिंह को हमीरपुर से लाहुल-स्पीति, कर्ण सिंह को कांगड़ा से लाहुल-स्पीति, नरोत्तम चंद को चंबा से द्वितीय आईआरबीएन, राजीव कुमार कांगड़ा से हमीरपुर, बाबूराम हमीरपुर से स्टेट विजिलेंस, ओम प्रकाश  को  शिमला  में ही एडजस्ट किया गया है। वहीं जय गोपाल को पीटीसी डरोह से कुल्लू, प्रीथी सिंह ऊना से मंडी, देवी लाल चंबा से सकोह, मोहिंद्र कुमार कांगड़ा से मंडी, लाल सिंह स्टेट विजिलेंस में एडजस्ट, मस्त राम शिमला से मंडी, सतबीर सिंह छठी आईआरबीएन से स्टेट सीआईडी, टेक चंद कुल्लू से तृतीय आईआरबीएन, मनोज कुमार चंबा से मंडी, राजेश कुमार कुल्लू से हमीरपुर, अर्जित सिंह शिमला से कुल्लू, सुरेश कुमार को बिलासपुर से कांगड़ा पदोन्नत कर भेजा गया है। एएसआई अमरीक सिंह को पदोन्नत कर ऊना में ही एडजस्ट, प्रताप सिंह सोलन से स्टेट विजिलेंस, अशोक कुमार चंबा से स्टेट विजिलेंस,  नागदेव  कुल्लू में  एडजस्ट, हंसराज चंबा से प्रथम आईआरबीएन, एन मोह मद  सोलन से छठी बटालियन, रंजीत सिंह तृतीय आईआरबीएन से शिमला, सुभाष चंद पीटीसी डरोह में एडजस्ट, कर्ण चंद शिमला से कुल्लू, जोगिंदर सिंह चंबा से स्टेट सीआईडी, योगिंद्र पाल कांगड़ा से  कुल्लू, अमरनाथ शिमला से स्टेट सीआईडी, बृज लाल को बद्दी से कुल्लू भेजा गया है। एएसआई रूप लाल को पदोन्नत कर कुल्लू से स्टेट सीआईडी, विनोद कुमार हमीरपुर  से स्टेट सीआईडी और राज कुमार  शिमला  से स्टेट सीआईडी, राम स्वरूप सिरमौर से स्टेट सीआईडी, परवीन कुमार कांगड़ा से चंबा व कमल देव को सोलन से शिमला भेजा गया है।  राजेंद्र सिंह को चंबा से स्टेट विजिलेंस, कर्म सिंह कांगड़ा में ही एडजस्ट, विजय कुमार चंबा से कांगड़ा, रंजीत सिंह शिमला से स्टेट सीआईडी, कुलदीप चंद पीटीसी डरोह में एडजस्ट, मोहिंद्र पाल  कांगड़ा से कुल्लू, शिव कुमार शिमला से हमीरपुर, मोहिंदर सिंह  ऊना से चतुर्थ आईआरबीएन, रामरत्न शिमला से स्टेट सीआईडी व विपिन कुमार को कांगड़ा में ही एडजस्ट किया गया है। कमल नयन शिमला से ऊना, प्रदीप सिंह बद्दी से स्टेट सीआईडी, यशवंत सिंह कुल्लू से तृतीय आईआरबीएन, दीननाथ शिमला से स्टेट सीआईडी, विजय राम बद्दी से कुल्लू, राजेश कुमार स्टेट सीआईडी से स्टेट विजिलेंस पदोन्नत कर भेजा गया है। एएसआई बृज लाल को शिमला से स्टेट सीआईडी, भूपिंद्र सिंह मंडी से कांगड़ा, सुरजीत सिंह चंबा में एडजस्ट, केहर सिंह कांगड़ा से तृतीय आईआरबीएन, किश्न चंद सोलन से छठी आईआरबीएन, कर्ण सिंह पीटीसी में एडजस्ट, प्रेमचंद बिलासपुर से कुल्लू, जोगिंद्र सिंह सोलन से पांचवीं आईआरबीएन, अश्वनी कुमार किन्नौर से पांचवीं आईआरबीएन, शशि भूषण कांगड़ा से स्टेट सीआईडी, दलजीत सिंह बिलासपुर से कांगड़ा, अजीत सिंह कांगड़ा से पीटीसी डरोह, कुलदीप कुमार हमीरपुर से चंबा, युद्धवीर सिंह चंबा से टीटीआर, गोपाल दास किन्नौर से स्टेट विजिलेंस राजेश प्रथम आईआरबीएन में एडजस्ट, राजेंद्र कुमार पांचवीं बटालियन में एडजस्ट, प्रदीप कुमार कांगड़ा से मंडी व धर्म सिंह को शिमला में एडजस्ट, सुरेश कुमार ऊना से कांगड़ा, विजय कुमार प्रथम आईआरबीएन में एडजस्ट, सुशील कुमार ऊना से  चंबा, आग्यराम कांगड़ा से प्रथम आईआरबीएन, सुशील कुमार ऊना से मंडी, नरेश कुमार हमीरपुर से मंडी व ओम प्रकाश को बद्दी में ही एडजस्ट किया गया है।  विनोद सिंह, मंडी से प्रथम आईआरबीएन, बलदेव सिंह ऊना से हमीरपुर, हंसराज शिमला से तृतीय आईआरबीएन, मदन लाल चंबा से स्टेट सीआईडी, कुलदीप सिंह हमीरपुर से कांगड़ा, यशपाल पीटीसी डरोह में एडजस्ट, तिलक राज कुल्लू से तृतीय आईआरबीएन, सुरेंद्र पाल सिंह कांगड़ा से टीटीआर और कुलवंत को पदोन्नत कर शिमला में  ही एडजस्ट किया गया है।

तीन बने तहसीलदार

शिमला – राजस्व विभाग में लोक सेवा आयोग के परामर्श व विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के बाद तीन अधीक्षक ग्रेड-दो को तहसीलदार के पद पर प्रोमोट किया है। इनमें नीलम कुमारी, दीनानाथ व रमेश चंद के नाम शामिल हैं। ये अधिकारी कांगड़ा, मंडी व शिमला में तैनात हैं। इनको छह-छह महीने की सेटलमेंट व रेवेन्यू ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इनका नया वेतनमान 10300-34800 का होगा जिसके साथ पांच हजार रुपए की ग्रेड-पे दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App