कुठेड़ा में मांगी पुलिस चौकी-कालेज

By: Mar 13th, 2017 12:05 am

कुठेड़ा —  सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आबादी के लिहाज से काफी बड़ा क्षेत्र होने के चलते कुठेड़ा में डिग्री कालेज खोलने की मांग उठी है। इसके साथ ही पुलिस चौकी खोलने को लेकर भी आवाज बुलंद की गई है। सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एवं विकास मंच का कहना है कि इस बाबत तमाम कागजात राज्य सरकार को भेजे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक उस ओर से इस पर अमल नहीं हो पाया है। मंच की बैठक ग्राम पंचायत तल्याणा में अध्यक्ष डा. केडी लखनपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मंच के महामंत्री ओंकार कतना ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कुठेड़ा में डिग्री कालेज खोलने व पुलिस चौकी खोलने हेतु सरकार को सारे कागजात भेज दिए गए हैं। तल्याणा पंचायत के प्रधान बलि राम वर्मा ने कहा कि तल्याणा व भलस्वाए पंचायत में कृषि विभाग के सहायक प्रसार अधिकारी का कार्यालय होना अति आवश्यक है, ताकि किसानों को समय-समय पर बीज व खाद मिल सके। तल्याणा या फिर हरलोग पंचायत में कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जाना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष डा. केडी लखनपाल ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर से इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई मांगी है। उनका कहना है कि उक्त महिला कर्मचारी को तल्याणा डिस्पेंसरी में तैनात किया जाना चाहिए और हरलोग पंचायत में भी शीघ्र ही कर्मचारी की तैनाती बेहद आवश्यक है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों को विश्वास दिलाया तथा सरकार से मांग की है कि तल्याणा, भुलस्वाए व हरलोग के निचले क्षेत्र के लोगों के लिए तल्याणा डिस्पेंसरी को स्तरोन्नत करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App