कुल्लू में सड़कों पर उतरे गुरिल्ला

By: Mar 7th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू – एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवी गुरिल्ला संगठन जिला कुल्लू ने सोमवार को ढालपुर में जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक के पश्चात संगठन ने रैली व धरना प्रदर्शन भी किया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने की। मासिक बैठक के बाद उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गई। इस दौरान उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए ज्ञापन का रिमाइंडर दिया गया व कार्यालय के बाहर संगठन के पदाधिकारियों ने रैली को संबोधित किया। धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेम राणा ने बताया कि मासिक बैठक में प्रत्येक सदस्य का उपस्थित होना बेहद जरूरी है व बिना बताए गैरहाजिर रहने वालांे की सदस्यता समाप्त की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन्होंने   दिल्ली हाई कोर्ट में लगे केस की वकील की निर्धारित फीस नहीं भरी है, उनका नाम कोर्ट केस में नहीं भरा जाएगा व उन्हें एक महीने का समय फीस जमा करने व वकालतनामा भरने का दिया जा रहा है। इस दौरान अखिल भारतीय गुरिल्ला संगठन के सलाहकार प्रीतम सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर संगठन द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी, साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्हांेने बताया कि अभी तक जिला कुल्लू से केवल 1534 गुरिल्ला ने ही वकालतनामा भरा है व वकील की फीस जमा कराई है, लेकिन अभी भी करीब 800 सदस्यों ने फीस नहीं भरी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे एक माह के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी करें। बैठक में महिला जिलाध्यक्ष मीना कमारी शर्मा, जिला प्रवक्ता चुन्नी लाल ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूप चंद राणा, मुरलीधर, प्रेम सिंह, गोपाल, रामनाथ, शादीलाल, पदम सिंह, चने राम, लच्छू राम, भवानी प्रकाश, अजय, मोती राम, धर्म सिंह, जगत राम, नाथे राम, सुरेंद्र शर्मा, रोवू राम, निर्मला, मैना देवी, केसरी देवी, नीमू देवी, सरला शर्मा, वेसरू, निर्मला सूद, उमा, लीला, रुमा देवी, नैना देवी, विद्या देवी, मीना देवी, पदमा देवी, नोरजिंन डोलमा, शांति देवी सहित अन्य गोरिल्लाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App