केंद्रीय निगरानी कक्ष से नजर

By: Mar 2nd, 2017 12:01 am

प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने फाइनल परीक्षा के लिए कसी कमर

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही दसवीं तथा जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड मुख्यालय में केंद्रीय निगरानी कक्ष की स्थापना की गई है। निगरानी कक्ष में परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों में परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं, जिन परीक्षा केंद्रों में कैमरे लगाए गए हैं, उनकी सीधी मॉनिटरिंग इस कक्ष में की जाएगी। परीक्षाओं के दौरान यदि कोई अनियमितताएं हो रहीं हों, तो उसके बारे संबंधित परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को तुरंत जानकारी दी जाएगी। निगरानी कक्ष दो मार्च से काम करना शुरू कर देगा और परीक्षाओं की अंतिम तिथि तक काम करता रहेगा। इस निगरानी कक्ष में परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए कम्प्यूटर के जरिए व्यवस्था की गई है। इसका नियंत्रण उपसचिव संचालन के अधीन होगा, जिसमें कम से कम 15 मॉनिटर लगाए गए हैं। इन मॉनिटर द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार नजर रखी जाएगी और किसी भी अनियमितता की तुरंत सूचना संबंध उपमंडल अधिकारी नागरिक, केंद्र समन्वयक तथा केंद्र अधीक्षक को दी जाएगी। इसके अलावा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के लिए उपमंडल स्तर पर उड़नदस्तों के गठन के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारी नागरिक से आग्रह किया जा चुका है। प्रत्येक जिला में उपनिदेशक शिक्षा के स्तर पर भी उड़नदस्तों का गठन किया जा रहा है। बोर्ड मुख्यालय में जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है, जो दो मार्च से प्रातः आठ से रात्रि 11 बजे तक काम करता रहेगा। उधर, शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड द्वारा अधिसूचित ई-मेल पतों पर अथवा अधिसूचित दूरभाष नंबरों पर परीक्षा से संबंधित कोई भी गोपनीय अथवा महत्त्वपूर्ण जानकारी आम लोग भी प्रदान कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App