कैंथा-चढियार योजना बुझाएगी प्यास

By: Mar 12th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – आईपीएच डिवीजन नालागढ़ के तहत कैंथा-चढियार पेयजल योजना लोगों के हलक तर करेगी। इस योजना पर आईपीएच नालागढ़ मंडल दो करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपए खर्च करेगा, जिससे 11 गांवों की करीब 3544 आबादी सहित दो स्कूलों के बच्चों को लाभ मिलेगा। विभाग ने इसका ट्यूबवेल ड्रिल कर दिया है और वर्किंग एस्टीमेट तैयार करके मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा है, जहां से स्वीकृति मिल गई है, अब इसके टेंडर लगाए जाएंगे। इस योजना से क्षेत्र में स्थापित उद्योगों के कामगारों सहित इन गांवों में रहने वाले लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। पहले इन गांवों को उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिल रहा है, जिसमें कई बार दिक्कत आने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। विभाग के मुताबिक नई बनी योजना ट्यूबवेल बेसेड होगी, जिसमें 12 माह लोगों को जलापूर्ति होती रहेगी। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए तैयार की गई कई योजनाओं को नाबार्ड से मिली मंजूरी में कैंथा-चढियार पेयजल योजना भी शामिल है, जिसके तहत 11 गांवों कैंथा, चढियार, च्योटा, तरोत, नारा, धार कनोना, महाली, नालग, जंगल, धरोआ के करीब 3544 लोगों को राहत मिलेगी। गर्मियों के मौसम में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाती है और पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। क्षेत्र की पेयजल समस्या का मुद्दा पंचायतों, बीडीसी, जिला परिषदों की बैठकों में बार-बार उठता रहा है। इसी को देखते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ उपमंडल ने इस योजना को अमलीजामा पहनाया है, ताकि कैंथा चढि़यार पेयजल योजना के तहत आने वाले हजारों बाशिंदों को हर मौसम में 12 महीनों में पेयजल आपूर्ति मुहैया होती रहे। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ उपमंडल के एक्सईएन विजय ढटवालिया ने कहा कि 2.70 करोड़ रुपए की कैंथा-चढियार पेयजल योजना का ट्यूबवेल ड्रिल हो गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App