कैंपिंग साइट के लिए विभाग से लेनी होगी परमिशन

By: Mar 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  पर्यटन सीजन में जिन टूरिस्ट प्वाइंटों पर पर्यटकों को ठहरने के लिए कारोबारियों द्वारा और स्वयं पर्यटक टैंट लगते हैं उन्हें वन विभाग से परमिशन लेनी होगा। बिना परमिशन वन विभाग टैंट लगने के सिवाए कारोबारियों को कारोबार करने नहीं देगा। कई जगहों पर कारोबारियों ने  पर्यटकों को ठहराने के लिए वन विभाग की परमिशन बगैर ही टैंट लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि वन विभाग में अभी तक किसी ने भी टैंट लगाने के लिए परमिशन के लिए आवेदन नहीं किए हैं। बता दें कि जिला कुल्लू के कई टूरिस्ट प्वाइंट जो जंगलों के आसपास आते हैं और वन विभाग के अधीन आते हैं, उन जगहों पर अब कैंपिंग साइट करने से पहले परमिशन होगी। बता दें कि कुल्लू में अधिकतर जगहों पर कैपिंग साइट में सैलानी रहना भी काफी पंसद करते हैं। गौर रहे कि जिला कुल्लू में कितने लोग कैंपिंग साइट करते हैं। इसका आंकड़ा भी विभाग के पास नहीं है। वन विभाग कुल्लू के डीएफओ नीरज चड्ढा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कैपिंग साइट करने से पहले वन विभाग से परमिशन लेना अति आवश्यक होगा। अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App