कोचिंग के लिए चंडीगढ़-दिल्ली राजस्थान जाने से छुटकारा

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

पालमपुर   —  हिमाचल प्रदेश  के विद्यार्थियों को अपना भविष्य सवांरने के लिए करियर कोचिंग लेने हेतु चंडीगढ़, दिल्ली,राजस्थान तथा अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। इस बीच अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था । इन सभी कठिनाइयों को समझते हुए करियर कोचिंग सेंटर पालमपुर ने करियर प्वांइट कोटा राजस्थान से मिलकर उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाई है। पालमपुर में ही इंजीनियरिंग, पीएमटी, बैंक व एनडीए  आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्रैश कोर्सेज तथा कक्षा छठी से जमा दो तक के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स आरंभ कर दिए हैं। सस्थान के संचालक बीके सूद ने बताया कि कोचिंग सेंटर में ऑनलाइन लैबोरेटरी हैं और कोटा में पढ़ाए जा रहे लेक्चर यहां भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस सेंटर में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को करियर प्वांइट कोटा द्वारा प्रतियोगिताओं से संबंधित पुस्तकें और अध्ययन सामग्री मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस संस्था द्वारा कई स्कूलों में 12वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा ली गई थी, उसमें 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के प्रवेश शुल्क में 6000 रुपए तथा आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को 5000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App