क्लाउड सॉफ्टवेयर ओपन स्टैक की जटिलताओं पर टिप्स

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

बरोटीवाला —  महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु विभिन्न अवसर प्रदान करने में प्रयासरत है। जहां एक ओर विवि में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को उत्तम शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराया जाता है, वहीं उन्हें अपने समाजिक सरोकार तथा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में पेटेंट एवं बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों को शोधकर्ताओं के पेटेंट एवं बौद्धिक संपदा के अधिकारो की जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें एक्सएलपेड चंडीगढ से प्रणव शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। संगोष्ठी का उद्देश्य भारत में बौद्धिक संपदा अधिकारो के लिए नए शोधकर्ता और वैज्ञानिकों के अधिकारों के बारे में प्रोत्साहित करना रहा।  प्रणव शर्मा ने विद्यार्थियों से पेटेंट से संबंधित विभिन्न कार्यविधियों के बारे में जानकारी साझी की। इस संगोष्ठी में पेटेंट और शोधपत्रों में होने वाली विभिन्नताओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग में क्लाउड सॉफ्टवेयर ओपन स्टैक पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रिसर्च एवं डिवेलपमेंट के निदेशक नवदीप मंगल निदेशक व  मैनेजर ऑपरेशनंस नेटमैक्स टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ हिंद शर्मा उपस्थित रहे। नवदीप मंगल ने क्लाउड कप्यूटिंग की अवधारणाओं के बारे बडे़ सुगम तरीके से विद्यार्थियों को समझाया और साथ-साथ  ओपन स्टैक क्लाउड सॉफ्टवेयर की जटिलताओं के बारे में भी जानकारी दी। हिंद शर्मा ने ओपन स्टैक क्लाउड सॉफटवेयर  की जानकारी व्याहावारिक तरीके से दी और दिखाया किस तरीके से गणना, भंडारण और नेटवर्किग संसाधनों को एक डैशबोर्ड से नियत्रिंत किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब वक्ताओं द्वारा दिए गए। इस दौरान मुख्यातिथि कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने सभी स्कूलो के निदेशकों को अपने विभाग से संबंधित क्षेत्रों में पेटेंट फाइल करने के लिए प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा मनाए जा रहे वार्षिक एनएसएस कैप (20 मार्च से 27 मार्च तक ) में 22 मार्च को योगा कैंप लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भाग लिया और इस दौरान योग के विभिन्न से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। 23 मार्च को गोरखनाथ व आसपास के गांवों के ग्रामीणों के लिए निशुःल्क मेडिकल कैप का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्रामीणवासियों को विभिन्न बीमारियों के लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई तथा निशुःल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। 24 मार्च को बद्दी ट्रक यूनियन को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें दुर्घटना व दुर्घटना बीमा व क्लेम विषय मुख्य रहे। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एनएसएस क्षेत्रीय विभाग चंडीगढ़ के निदेशक सुभाष चंद्र उपस्थित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App