खाली-अछोण से ददाहू को दौड़ी बस

By: Mar 6th, 2017 12:07 am

newsददाहू, श्रीरेणुकाजी – मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार ने रविवार को रेणुका निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत छछेती के गांव खाली-अछोण से ददाहू के लिए वाया जटोन एक नई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा के आरंभ होने से इस क्षेत्र के गांव बनेत, हल्द्ववाड़ी, छछेती, कांडो कांसर, धार, टाग इत्यादि गांव की लगभग 700 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह बस सायं साढ़े पांच बजे ददाहू से रवाना होकर रात्रि को ठहराव अछोण में करेगी और प्रातः साढ़े सात बजे अछोण से ददाहू के लिए रवाना होगी। इसके उपरांत विनय कुमार ने गांव गवाना में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों की समस्याओं को भी सुना।  उन्होंने बताया कि गांव गवाणा के  लिए शीघ्र ही थ्री-फेज की विद्युत लाइन बिछाने के लिए विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों की मांग पर बोरवैल में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गवाणा महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिरला गातू से गांव पुरली सड़क निर्माण के लिए 5.17 करोड़ और 1.32 करोड़ की राशि भाटगढ़-चाढ़ना सड़क के लिए स्वीकृत की गई है। इससे पहले प्रधान ग्राम पंचायत छछेती सतपाल ठाकुर और प्रधान ग्राम पंचायत मालगी सीमा ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनेक सड़क परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि विकास बैंक के मित्र सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App