खुद बता दें कितनी है वास्तविक आय

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

कुल्लू  – आयकर विभाग कुल्लू ने देव सदन कुल्लू में गुरुवार को नोटबंदी व कैश डिपाजिट के संबंध में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें कुल्लू जिला के 124 करदाताओं, जिनके खातों में 10 लाख या उससे अधिक का कैश डिपाजिट हुआ व उनके सलाहकारों ने हिस्सा लिया। इस जागरूकता शिविर में एनआर कपूर, अपर आयकर आयुक्त, मंडी रेंज मंडी ने कहा कि जिन करदाताओं ने नोटबंदी की तिथि आठ नवंबर, 2016 से 30 नवंबर की अवधि के दौरान ज्यादा कैश बैंक खातों में जमा करवाया था, वे खाते विभाग के सर्वेलियंस में आए थे। इसके बाद इन करदाताओं को नोटिस जारी कर आय के स्रोत बताने के लिए नोटिस दिया था। इस पर 15 फरवरी, 2017 तक जवाब मांगे थे। इन करदाताओं में से अधिकतर ने आयकर विभाग को जवाब नहीं दिया, यदि दिया, तो जवाब विभाग को संतुष्ट नहीं कर पाया। उन्होंने अत्यधिक कैश बैंक खातों में जमा करवाने वालों को स्वयं ही वास्तविक आय को घोषित करने का आह्वान किया है। श्री कपूर ने भारत सरकार की ओर से जारी  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें निर्धारित घोषित आय पर 49.9 प्रतिशत टैक्स व पैनल्टी लगेगी, जबकि 25 प्रतिशत राशि चार साल के लिए बिना ब्याज के पीएम गरीब कल्याण योजना में फिक्स कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ 31 मार्च, 2017 तक उठा सकते हैं। इसके बाद आयकर विभाग सभी मसलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। अप्रैल के बाद विभाग सभी मामलों की जांच कर कमी पाए जाने पर धारा 115 के तहत कुल 77.25 प्रतिशत टैक्स, जिसमें कर की दर 60 प्रतिशत तथा 25 प्रतिशत सरचार्ज व तीन प्रतिशत सेस शामिल है, लगाया जाएगा तथा 30 प्रतिशत की अतिरिक्त पेनल्टी धारा 271 के तहत लगाई जाएगी। इस अवसर पर आयकर अधिकारी कुल्लू  अमरजीत शर्मा, निरीक्षक राकेश कुमार व कर सहायक सोनम छेरिंग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App