गंगथ में 200 भेड़पालकों को मिली किटें

By: Mar 21st, 2017 12:05 am

नूरपुर, राजा का तालाब —  विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित मध्य हिमालयन जलागम विकास परियोजना वर्ष 2005 से प्रदेश के 10 जिलों में चलाई जा रही थी, के अंतर्गत 600 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे मध्य हिमालयन जलागम परियोजना प्राकृतिक संसाधनों एवं भूमि कटाव के संरक्षण में सहायक सिद्ध हुई है। यह जानकारी प्रदेश के वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने सोमवार को उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र के गंगथ में भेड़पालकों के एकदिवसीय राज्य स्तरीय जागरूकता शिविर के अवसर पर अपने संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भेड़पालकों व किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। वन मंत्री ने कहा कि घूमंतू भेड़पालकों को पूर्ण सुरक्षा देना सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वे अपना कार्य आसानी से कर सकें। इस अवसर पर वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह, निदेशक वन निगम संजय ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना के सीसीएफ व परियोजना निदेशक पवनेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर वन मंत्री ने 200 से अधिक घुमंतू भेड़ पालकों को स्लीपिंग बैग, हैंडलाइट और पिट्ठू इत्यादि वितरित किए। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर पर अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर, डीएफओ एचएसएफ पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App