गुम्मा-बाघी सड़क पर बना पुल जर्जर

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

ठियोग – भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक जस्टा ने कहा है कि गुम्मा-बाघी सड़क में बने प्रगतिनगर पुल की जर्जर हालत है। बार-बार आवाज उठाने पर भी पुल की हालत जस की तस बनी हुई है। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा है कि विभाग ने यहां पर एक सूचना लगाई है, जिसमें लिखा है कि छह टन से ज्यादा वाहन न ले जाएं,  लेकिन एक खाली ट्रक का वजन आठ टन होता है। इस सड़क में रोजना दस बसें, बाघी, कलबोग, रामनगर, पुगड़ व रेवघाटी आदि सैकड़ों वाहन इस सड़क से गुजर रहे हैं।  यदि कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार विभाग होगा। युवा मोर्चा ने विधायक, रोहित ठाकुर व विभाग से अनुरोध किया है कि इस जगह पर जल्द से जल्द नया पुल स्वीकृत किया जाए। युवा मोर्चा ने कहा है कि कुछ महीने बाद सेब सीजन शुरू होने वाला है बागबानों की लाखों सेब पेटियां कहां से मंडियों में जाएंगी। लोगों से राशन व अन्य सामग्री लानी है पर पुल पर विभाग ने सूचना लगाई है कि छहृ टन से ज्यादा वाहन वर्जित है। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने विभाग से अनुरोध किया है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं होता, तब तक भारी वाहन के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। प्रकाश घासटा, संदीप सैंडी, कपिल ठाकुर, प्रिंस दोगरा, रोहित राजटा, संजय चौहान, रितेश चौहान, राकेश शर्मा उपप्रधान क्यारवी, अशोक संघेइक, बिट्टू राजटा, राजीब डोटका, अनिल हागटा, महाबीर चौहान, चमन ओकटा, प्रवीण ठाकुर, अश्वनी, पवन मिसटा, विकास नेगी, विकास शर्मा, अंजुम, अली, सुरेश शर्मा ने भी विभाग से आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस जगह पर नए पुल को निर्माण करके लोगों को सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App