गुम हुआ बच्चा दिखे, तो बताएं

By: Mar 1st, 2017 12:05 am

चाइल्ड लाइन ने शिवरात्रि में लोगों को फोन सेवा पर किया जागरूक

मंडी – चाइल्ड लाइन मंडी द्वारा मंगलवार को पड्डल मैदान मंडी में ओपन हाउस का आयोजन किया गया। चाइल्ड लाइन मंडी की टीम ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में आए हुए स्थानीय लोगों एवं विभिन्न राज्यों से आए हुए लोगों को चाइल्ड लाइन की निःशुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन 1098 की सेवाओं के बारे में जागरूक किया। चाइल्ड लाइन मंडी की टीम ने लोगों को बताया कि यदि किसी को भी ऐसा बालक या बालिका दिखे, जिसे सुरक्षा एवं देखभाल की जरूरत है, जैसे खोया हुआ बच्चा, बाल मजदूर, भीख मांगते हुए बच्चे , तो चाइल्डलाइन के निःशुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा 1098 पर रकिसी भी समय कॉल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ टीम सदस्यों ने लोगों को बाल अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया। हुक्म चंद केंद्रीय समन्यवक चाइल्ड लाइन मंडी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को भीख न दें, न ही बाल मजदूरी करवाएं, बल्कि बच्चे को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें और शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताएं, ताकि बच्चा अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App