गोहर में कुत्ते ने मार डाला तेंदुआ

By: Mar 27th, 2017 12:07 am

newsचैलचौक – गोहर के दाड़ी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खूंखार तेंदुआ घायल अवस्था में गेहूं के खेत में आ घुसा। तेंदुए के खौफ से लोग उसके पास तो क्या गांव से भी भागते नजर आए।  आखिर दो घंटे की कशमकश के बाद जब तेंदुआ शांत हुआ तो लोग उसको देखने उसके पास आने लगे, मगर तब तक  दर्द से तेंदुए की मौत हो चुकी थी। गांव की इंद्रा देवी ने बताया कि तेंदुए ने घात लगाकर उसके पालतू कुत्ते पर हमला किया था, जिसमें उनके कुत्ते को गहरी चोटे लगी हैं। उन्होंने बताया कि उनका कुत्ता रॉड व्हीलर प्रजाति का है और तेंदुए का मुकाबला करने का दम रखता है। उन्होंने बताया कि उसे पक्का विश्वास है कि यह मरा हुआ तेंदुआ, वही तेंदुआ है, जिसका हमारे कुत्ते के साथ मुकाबला हुआ है। तेंदुए के शरीर पर तेज दांत का निशान मिला है, जिससे गांव वाले अंदाजा लगा रहे है कि शायद वह कुत्ते के दांत के निशान हो सकते हैं, जिससे तेंदुए की मौत हुई है। चश्मदीद महिला इंद्रा देवी ने बताया कि जब वह घास काट रही थी तो अचानक से किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुन कर वह घबरा गई। महिला ने बताया कि हिम्मत जुटाकर जब वह आवाज आने वाली जगह गई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक तेंदुआ खेत में लेटा था।  प्रशासन की ओर से मौके पर फोरेस्ट विभाग की टीम भेजी गई जिसमें आरओ नाचन पीयूष कुमार ने बताया कि तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा। गोहर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App