चंडीगढ़ में कलाकारों ने बांधा समां

By: Mar 8th, 2017 12:02 am

परेड ग्राउंड में चल रहे कार्यक्रम डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट में लगी आकर्षक प्रदर्शनी

चंडीगढ़ —  पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्रालय तथा पीएचडी चैंबर अॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यहां परेड ग्रांउड में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट का दूसरा दिन जोश-औ-खरोश के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श के अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए पर्यटन, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा और हस्तशिल्प, ग्रामीण आजीविका, उद्यमिता और माइक्रोफाइनांस, बागवानी और पुष्पोत्पादन, औषधीय और सुगंधित पौधों की विभिन्न विशेषताओं का प्रदर्शन करने वाली प्रदर्शनी स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण दिन भर विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खाद्य व्यंजनों की पेशकारी थी। इस दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में विचार व्यक्त करते हुए पूर्वोत्तर राज्य कौंसिल के सलाहकार, बैंकिंग उद्योग एवं पर्यटन गौतम चिंते ने कहा की अब पूर्वोत्तर राज्य हवाई मार्ग से भी पूर्णतया जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा की सुरक्षा एवं आवागमन की दृष्टि से पूर्वोत्तर राज्यों के सात मुख्य प्रवेश द्वार हैं। पीएचडी चैंबर के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष ध्यान चंद ने कहा की पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु खास पर्यटन पैकेज बनाने की आवश्यकता है। पूर्वोत्तर भारत के औषधीय और सुगंधित पौधों पर सत्र को संबोधित करते हुए सीएसआईआर हिमालयी जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि पूर्वी हिमालय 8000 से अधिक औषधीय पौधों की प्रजातियों का घर है। होलिसीटिक सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर से अरुण प्रधान ने बताया कि सिक्किम के मैदान सभी प्रकार की औषधीय पौधों के विकास में सक्षम हैं, लेकिन इन विशिष्ट पौधों के लिए मंडी की कमी, किसानों को अपर्याप्त मूल्य, प्रशिक्षण, फसल बीमा की कमी और कोई परीक्षण सुविधाएं कुछ ऐसी चुनौतियां हैं, जिन्हें हल करने की आवश्यकता है। अपनी प्रस्तुति में केंद्रीय कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक वी. कल्याण सुंदरम ने कहा कि लगभग 1.80 लाख कारीगर, शिल्पकार और बुनकर सीधे तौर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र में वस्त्र उद्योग से जुड़े हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App