चकाचक होने लगी परवाणू-कसौली सड़क

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

परवाणू— औद्योगिक शहर परवाणू को पर्यटन नगरी कसौली के साथ जोड़ने वाले पुराने संपर्क मार्ग पर टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं उद्योगों में जाने वाले वाहनों को भी सहूलियत मिलेगी। जानकारी के अनुसार रोड की खस्ता हालत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने परवाणू-कसौली रोड पर  टायरिंग का काम पिछले लगभग चार-पांच दिनों से शुरू कर दिया है, जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। ध्यान रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर टीटीआर से चंबाघाट (सोलन) तक फोरलेन का कार्य चला हुआ है, जिसके चलते कई वाहन परवाणू वाया जंगेशू हो कर कसौली की ओर आते जाते है, जिससे यह मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। बता दे कि परवाणू को कसौली के साथ जोड़ने वाले इस मार्ग की हालत बहुत ही जयादा खस्ता थी। आलम यह था कि  मार्ग की दशा ठीक न होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था व काफी दिनों से इस संपर्क मार्ग की व्यवस्था ठीक करने की मांग लोग कर रहे थे। कालका-शिमला हाई-वे पर फोरलेन निर्माण के चलते प्रदेश सरकार ने इसे वैकल्पिक मार्ग के तौर पर चुना था व इसे सुधारने के लिए फंड भी जारी किया गया था, लेकिन काफी समय से इसके निर्माण का कार्य रुका हुआ था। अब यह कार्य शुरू होने से लोगों की मांग पूरी होती हुई दिखाई पड़ रही है। गौरतलब है कि लोगों को परवाणू से कसौली जाने के लिए इस मार्ग की दूरी कम पड़ती है, जिसके चलते लोग इस मार्ग का सर्वाधिक प्रयोग करते है। यही नहीं बल्कि परवाणू को सेक्टर-चार व पांच व उद्योग क्षेत्र भी इसी मार्ग के जरिए लोग आवाजाही करते है व सैकड़ों उद्योगों का कच्चा व बना  उत्पाद भी इसी रास्ते भेजा जाता है, लेकिन उक्त मार्ग की स्थिति ठीक न होने से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क की दयनीय हालत को लेकर लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा को भी अवगत करवाया था, जिन्होंने मार्ग को जल्द सही करवाने का आश्वासन लोगों को दिया था, परंतु अब मार्ग पर कार्य होने के चलते लोगों को जल्द ही इस सड़क की बुरी दशा से निजात मिल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App