छतरी बाजार में आम हुआ जाम

By: Mar 1st, 2017 12:02 am

करसोग— साथ लगते सराज विधानसभा के छतरी में बस अड्डा नहीं होने कारण ग्रामीण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वाहनों के निरंतर बढ़ रहें दबाव में छतरी का बाजार आए दिन जहां जाम का सामना करना पड़ता है, वहीं स्थानीय लोगों को जाम से कई दिक्कतें पेश आ रही हैं। इस बारे कर्मचारी मजदूर संगठन पूर्व सचिव कमल देव चौहान, व्यापार मंडल छतरी के अध्यक्ष रिंकू सोनी, वरिष्ठ व्यापारी भगवानदास शर्मा, कमलदेव शर्मा, पवन ठाकुर आदि ने बताया कि मगरू मानगढ़ इलाके की छह पंचायतों के हजारों लोगों द्वारा सरकार से छतरी में सुविधाजनक बस अड्डा निर्माण करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो बस अड्डा छतरी में है वह बाजार के साथ है तथा बहुत छोटा है व इसी के साथ मजबूरी वश वहां भी निजी वाहन तथा टैक्सियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस कारण निगम की बसें जो कि मंडी, करसोग, रामपुर, आनी, बंजार, गाड़ागुशैणी की तरफ से छतरी पहुंचती हैं उन बसों के लिए कोई भी स्थान बस अड्डा में निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि छतरी सिराज विधानसभा का प्रमुख स्थानों में शुमार हो चुका है परंतु छतरी में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां जिस सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है वह भी बस अड्डा से काफी दूर है जिससे लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ गई हैें। लोगों ने बताया कि जाम का एक और मुख्य कारण यहां पर लावारिस पशुओं की अधिक संख्या भी है, जोकि क्षेत्र की सड़कों पर दिन-रात डेरा जमाए रहते हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांगी की कि छतरी में मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि यह क्षेत्र भी विकास की ओर कदम बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि छतरी अब कस्बे की ओर तेजी से तबदील हो रहा है व सबसे ज्यादा दबाव वाहनों की आवाजाही व बाजार की तंग सड़क के चलते व्यापारियों व बाहर से आने वाले लोगों को कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, जिसके चलते बस अड्डा, टैक्सी स्टैंड, प्रतीक्षा स्थान, पेयजल शौचालय व रात्रि के समय उचित बिजली की व्यवस्था करवाने के लिए सरकार द्वारा तुरंत गौर किया जाना चाहिए व छतरी बाजार के लिए सौर उर्जा वाली लाइटों को लगाने के लिए भी जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App