जगातखाना-ब्रौ में खुले में बह रही गंदगी

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – करीब छह हजार की आबादी वाले जगातखाना और ब्रौ में स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। परियोजना प्रभावित क्षेत्र में होने के बावजूद अभी तक छोटे कस्बे में तबदील हो चुके पोशना व तुनन पंचायत के ये क्षेत्र सीवरेज फ्री नहीं हो पाए हैं, स्थिति यह है कि इन क्षेत्रों में, जहां खुले में कूड़ा डाला जा रहा है, वहीं क्षेत्र के नालों व सतलुज में सीवरेज की गंदगी बह रही है। ऐसे में दिन व दिन यहां पर गंदगी बढ़ती जा रही है। इसे लेकर पोशना वार्ड की जिला परिषद सदस्य शशि कटोच ने इन दो क्षेत्रों को सीवरेज फ्री करने के लिए आवाज बुलंद कर दी है। उनका कहना है कि ये दोनों ही क्षेत्र रामपुर परियोजना के प्रभावित पंचायतों के दायरे मंे आते हैं। इतना ही नहीं उक्त परियोजना प्रबंधन ने प्रोजेक्ट का काम शुरू होते समय इन क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने की बात रखी थी। इसके लिए वर्ष 2007 में एक करोड़ का बजट भी तय किया गया था, लेकिन इन क्षेत्रों में सीवरेज के निर्माण को आज दिन तक कोई  पहल नहीं हो पाई। दस वर्ष गुजर जाने के बाद, जहां यहां की आबादी में कई गुना इजाफा हुआ है, वहीं सीवरेज की व्यवस्था न होने से चारों और गंदगी फैल रही है। स्थिति यहां तक आ गई है कि सीवरेज का गंदा पानी नालियों में बहने से न्यू क्यार कालोनी धंसने की कगार पर पहुंच गई है। ऊपरी ब्रौ का सीवरेज का पूरा पानी न्यू क्यार कालोनी के नीचे कच्ची सड़क में बह कर वहीं पर समा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में कभी भी भू-स्खलन का दौर शुरू हो सकता है। आईपीएच विभाग ने अब इन दो क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने के लिए 11 करोड़ का अनुमानित खर्चा बताया है, जिसे परियोजना प्रबंधन देने से फिलहाल इनकार कर रहा है। ऐसे में अब उक्त क्षेत्र में सीवरेज का निर्माण करना अधर में लटका हुआ है। जिला परिषद सदस्य शशि कटोच ने कहा कि हाल ही में जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह निरमंड दौरे पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि जल्द ही जगातखाना और ब्रौ में सीवरेज योजना के कार्य को शुरू किया जाएगा, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां पर सीवरेज निर्माण की कोई पहल शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। पंचायत नुमाइंदों का कहना है कि इन क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने के लिए लाडा की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर अभी फैसला नहीं आया है। इस बारे में जिला परिषद सदस्य, पोशना वार्ड शशि कटोच ने कहा सीवरेज की उचित व्यवस्था न होने से चारों और गंदगी का आलम है। परियोजना प्रबंधन सीवरेज का निर्माण कार्य शुरू करने में कम दिलचस्पी ले रहे हैं। वहीं तुनन पंचायत कीप्रधान देविका ने कहा जगातखाना और ब्रौ को सीवरेज से जोड़ने के लिए आईपीएच विभाग ने 11 करोड़ का एस्टीमेट बनाया है, जिसे लाडा की बैठक में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App