जरूरत अनुसार ही सामान मंगवाएंगे डिस्ट्रीब्यूटर

By: Mar 22nd, 2017 12:01 am

मनाली – जब तक जीएसटी लागू नहीं हो जाता, तब तक ड्रिस्ट्रीब्यूटर्ज आवश्यकतानुसार जरूरी वस्तुओं का आर्डर ही संबंधित कंपनियों को देंगे। यह फैसला मनाली में आयोजित प्रदेश डिस्ट्रीब्यूटर अलायंस की पांचवीं राज्य स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। बैठक प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश भर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने बैठक में अपनी व्यवसाय संबंधी समस्याएं व सुझाव रखने के साथ संगठन को प्रभावी बनाने पर बल दिया। जीएसटी एक्ट कार्यान्वित होने के बाद की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि सभी वितरकों को स्टाक या इन्वेंटरी किसी भी स्थिति 30 जून तक शून्य या निम्न स्तर पर पहुंचाना होगा, जिसके लिए उनकी संबंधित कंपनियों से माल सप्लाई बाजार व अपनी आवश्यकता अनुसार ही करनी होगा। जीएसटी के असमंजस के चलते जून महीने में कोई भी क्रय-विक्रय लक्ष्य नहीं लिया जाएगा।  बैठक में संगठन के चेयरमैन राजेंद्र सूद, वाइस चेयरमैन राजेश आनंद, सीनियर वाइस प्रोजिडेंट अविनाश धवन, उपाध्यक्ष योगराज, महासचिव राजेंद्र सोनी, सचिव प्रशांत, मनाली-पतलीकूहल के प्रधान सुनील, कुल्लू इकाई के प्रधान नीरज, अमर सिंह, सुदर्शन भट्ट, सुभाष शर्मा, कपिल व महेंद्र आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App