जल्द निपटाएं सीएम विंडो की शिकायतें

By: Mar 8th, 2017 12:02 am

 उपायुक्त पंचकूला जोशी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

पंचकूला —  उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें और इस दिशा में क्लेरीफि केशन शून्य होनी चाहिए। जोशी मंगलवार को  जिला सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम विंडो पर आई शिकायतों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने विभिन्न विभागों की सीएम विंडो पर आई शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला प्रशासन द्वारा हर मंगलवार को इस संबंध में बैठक आयोजित की जाती है और संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में उपस्थित होना भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा जिला में की गई घोषणाओं की दिशा में भी विस्तार से चर्चा की और इन पर की गई प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सचिवालयों में अलग से महिला एवं पुरुष शौचालय संबंधित अधिकारी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम सचिवालयों में ग्राम पंचायत का रिकार्ड रखवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विशेषतौर पर कहा कि वे पोल्ट्री फार्म व ईटों के भट्ठों पर अस्थाई शौचालयों का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने खनन, कृषि, जिला समाज कल्याण, जिला रेडक्रॉस, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, आबकारी नीतियों, डीआरडीए, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App