जानवरों नहीं, वन काटुओं से तंग ‘शेरनी’

By: Mar 6th, 2017 12:01 am

जंगलों के दुश्मनों के हमले के बाद पुलिस ने दर्ज कर दी क्रॉस एफआईआर

संगड़ाह —  जान हथेली पर रखकर चूड़धार अभयारण्य के कुल 5552 में से 2500 हेक्टेयर में फैले हिमालयी जंगल की रक्षा करने वाली वनरक्षक बबीता कुमारी को हालांकि सेंक्चुरी क्षेत्र में मौजूद भालू, तेंदुए व चीते जैसे हिंसक जानवरों से डर नहीं लगता, मगर वह जंगल के दुश्मन बने इनसानों की चालों से परेशान जरूर है। एबीज-पाइनड्रो के आठ छोटे पेड़ काटने वाले के घर लॉग अथवा लकड़ी की बरामदगी के लिए पहुंची वाइल्ड लाइफ की शेरनी कही जाने वाली उक्त गार्ड पर न केवल हमला हुआ, बल्कि पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर भी दर्ज कर डाली। संगड़ाह थाने में बबीता की शिकायत पर शनिवार को हालांकि रई के पेड़ काटने के आरोपी अरुण कुमार व उसके परिजनों पर भादस 353 व 332 के तहत मामला दर्ज हुआ, मगर आरोपी अरुण की शिकायत पर बबीता के खिलाफ घर में मारपीट करने के लिए भादस 451, 323 व 506 के तहत दूसरी एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने बबीता को भी आरोपी बना डाला। बबीता ने ‘दिव्य हिमाचल’ से मोबाइल पर हुई बातचीत में कहा कि रविवार को भी मुख्य आरोपी व उसके सहयोगियों ने एबीज-पाइनड्रो के पेड़ों के आठ ठूंठ खोदने की कोशिश की तथा उसके वहां पहुंचने पर फिर झगड़ा किया। डीएसपी प्रताप सिंह ने कहा कि संगड़ाह थाना व नौहराधार चौकी के पुलिस कर्मियों को पेड़ कटान के मामले में पूरा सहयोग करने के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सौम्या साम्बशिवन के अनुसार शनिवार को हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पेड़ कटने के मामले में एफआईआर हुई, मगर ड्यूटी कर रही वनरक्षक के खिलाफ दर्ज एफआईआर की दोबारा जांच होगी।

हाल जानने नहीं पहुंचे अधिकारी

खतरनाक वन माफिया के आगे निहत्थे वन कर्मियों के असहाय दिखने के मामले हालांकि कई बार प्रकाश में आए हैं, मगर चूड़धार प्रकरण की पीडि़ता वन कर्मी की सुध लेने रविवार को तीसरे दिन भी वन्य प्राणी विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा। रविवार को चूड़धार के जंगल में कटे आठ बिलो फिफ्ट अथवा छोटे पेड़ों की मेयरमेंट के लिए विभाग का चौकीदार भी छुट्टी का हवाला देकर उसके साथ नहीं गया। पुलिस कर्मी हालांकि आरोपी  के घर पांइजल में मौके की छानबीन के लिए गए, मगर आठ पेड़ों के ठूंठ वाली जगह में बबीता अकेले गई। डीएफओ वाइल्ड लाइफ शिमला सतीश गुप्ता का मोबाइल स्विच ऑफ होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई। वाइल्ड लाइफ के आरओ नौहराधार का कार्यभार देख रहे डिप्टी रेंजर हरीश कुमार ने कहा कि वह सोमवार को नौहराधार अथवा चूड़धार के जंगल में जाकर बबीता से मिलेंगे तथा कटे पेड़ों के मामले में कार्रवाई करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App