जाम से छुटकारा दिलाएगा संपर्क मार्ग

By: Mar 28th, 2017 12:05 am

मनाली —  देश-विदेश से माता हिडिंबा के दर्शन करने ढुंगरी आने वाले सैलानियों को अब ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। नसोगी ग्राम पंचायत प्रधान शिव राम ठाकुर की पहल रंग लाई है। ढुंगरी गांव से होते हुए नसोगी, बलसारी होते हुए छियाल गांव को जोड़कर सिमसा रोड पर जा मिलेगा। मनाली प्रशासन ने सड़क निर्माण को लेकर निशानदेही भी कर दी है। कुछ एक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस महत्त्वपूर्ण सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। शिव राम ठाकुर ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से इस सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए एसडीएम मनाली एचआर बैरवा सहित पीडब्ल्यूडी का आभार जताया।  सियाल, बलसारी, नसोगी और छियाल के ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान शिव राम ठाकुर और मनाली एसडीएम का आभार जताया। दूसरी ओर नप मनाली के सहयोग से ढुंगरी-लॉ हट मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है। माता हिडिंबा के दीदार करने मंदिर परिसर में पहुंचने वाले पर्यटकों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस सड़क के बन जाने से समर सीजन में सैलानी माता के दीदार आसानी से कर सकेंगे। नप मनाली की अध्यक्षा शबनम तनवर और उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण में एसडीएम एचआर बैरवा का बेहतर सहयोग मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App