जिस पद पर तैनाती, उसी पर हो काम

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने एचआरटीसी प्रबंध निदेशक द्वारा पद के अनुसार कार्य करने के जारी आदेशों का स्वागत किया है। प्रदेश महामंत्री राज कुमार रतन ने कहा कि संघ पिछले लंबे समय से मांग दोहराता आ रहा है कि कर्मचारियों की जिस पद पर भर्तियां हुई हैं, उनसे उसी अनुसार काम लिया जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी कई क्षेत्रीय प्रबंधक  सरकारी आदेशों को न मानते हुए अपने चहेतों को पहले की तरह अन्य पदों पर कार्यरत किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ पदों पर कर्मचारी कम हैं तो वरिष्ठता के अनुसार अन्य कर्मचारियों से कार्य लिया जाए। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि चार-पांच वर्ष की नौकरी वाला अपने सीनियर 20 से 25 वर्ष सेवा करने वाले को आदेश दे रहा है, जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक के आदेशों का हवाला देकर केवल निगम दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों व करुणामूलक आधार के अंतर्गत महिला टीएमपीए कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है, जबकि अपने चहेतों को पहले की तरह अन्य पदों पर लगाया जा रहा है, जिसका हिमाचल परिवहन मजूदर संघ कड़ा विरोध करता है।

दरीण पंचायत प्रधान ने खुलवाया बंद लिंक रोड

नादौन — ज्वालामुखी की दरीण पंचायत में पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों के सहयोग से 50 वर्षों से बंद पड़े गांव के एक संपर्क मार्ग को खुलवाकर सराहनीय कार्य किया है। पंचायत के चौकी गांव के लोग रास्ता न होने के कारण नारकीय जीवन जाने को मजबूर थे। इस संपर्क मार्ग के खुल जाने से चौकी व दरीण गांव के करीब 80 घरों को लाभ होगा। इस रास्ते को खुलवाने में सात भाइयों मेहर चंद, बिहारी लाल, धर्म चंद, ज्ञान चंद, प्यार चंद, जैलाल, पुरुषोत्तम के साथ एक अन्य ग्रामीण रणजीत सिंह ने अपने-अपने हिस्से की आधी-आधी भूमि देकर अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए समस्त ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है। बुधवार को पंचायत प्रधान सरोज कुमारी की देखरेख में ग्रामीणों ने पूरे मार्ग की सफाई कर अब इसे पक्का करने के लिए ग्रामीणों ने हामी भर दी है। पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते रास्ते को शीघ्र पक्का करवाने को कहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App