जीतू ने जीता कांस्य

By: Mar 1st, 2017 12:10 am

आईएसएसएफ विश्वकप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल

NEWSनई दिल्ली— भारतीय निशानेबाज और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू रॉय ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप (रायफल-पिस्टल- शॉटगन ) में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया, लेकिन अनुभवी ओलंपियन निशानेबाज गगन नारंग ने निराश किया और वह 50 मीटर रायफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। जीतू के लिए यह तीन वर्षों में विश्वकप में सातवां पदक है। इस स्पर्धा में पूर्व ओलंपिक चैंपियन वियतनाम के शुआन विन्ह होआंग ने रजत पदक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान के तोमोयूकी मत्सूदा ने स्वर्ण अपने नाम किया। महिला निशानेबाज हीना सिद्धू के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले जीतू ने कांस्य जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया। जीतू ने पिछले तीन वर्षों में ओलंपिक जैसे मेगा टूर्नामेंट को छोड़कर लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में पदक हासिल किए हैं। उन्होंने इस दौरान एशियाई खेलों में स्वर्ण, विश्व चैंपियनशिप में रजत तथा विश्वकप फाइनल्स में रजत अलावा विश्व कप में दो स्वर्ण जीते हैं। जीतू ने 577 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए आठ खिलाडि़यों के फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में उनकी शुरुआत कमजोर रही और पहली पांच शाट की सीरीज में वह दो निशानों से नौ तथा 8.8 अंक ही जुटा पाए। वह पदक दौड़ से बाहर होने के निकट ही थे कि उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए पांच शॉट 10 से ऊपर के लगाए। वह 21 शॉट के बाद रजत जीतने के करीब थे, लेकिन 22 वें शाट में 8.6 अंक ने उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करने पर मजबूर कर दिया।

भारत पांचवें स्थान पर

भारत की मेजबानी में पहली बार हो रहे विश्वकप के पांचवें दिन भारत को उसका तीसरा पदक हासिल हुआ। भारत एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि चीन, इटली, आस्ट्रेलिया और जापान स्वर्ण पदक जीतकर उससे आगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App